MCD Election 2022: दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए कुछ देर बाद से मतदान शुरू हो जाएगा. बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने निगम चुनाव में बढ़त बनाने के लिए हाई-टेक प्रचार अभियान चलाया, वहीं सभी पार्टी अपनी- अपनी जीत का दावा कर रही हैं. जहां, बीजेपी और आप सभी 250 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं तो वहीं कांग्रेस ने 247 सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारे हैं.
एडीआर की रिपोर्ट
हर दिन नगर निगम का मुद्दा सुर्खियां बटोर रही हैं. इसी बीच एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने एक प्रत्याशियों से जुड़ी जानकारी साझा करके सबको चौंका दिया है. इस रिपोर्ट के मुताबिक नगर निगम के चुनाव में 56 फीसदी ऐसे प्रत्याशी हैं, जिन्होंने केवल 12वीं तक ही पढ़ाई किया है.
इस बार औसत संपत्ति 2.27 करोड़
इस बीच एडीआर की एक रिपोर्ट आई, जिसके मुताबिक इस बार चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति 2.27 करोड़ रुपए है, जबकि 2017 के निकाय चुनाव में 2,315 उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति 1.61 करोड़ रुपए ही थी. इस बार के चुनाव में कुल 1336 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इसमें से 556 उम्मीदवार करोड़पति हैं. रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी के 249 उम्मीदवारों में से 162 (65 प्रतिशत), आम आदमी पार्टी के 248 में से 148 (60 प्रतिशत) और कांग्रेस के 247 उम्मीदवारों में से 107 (44 प्रतिशत) ने एक करोड़ से अधिक मूल्य की संपत्ति घोषित की है.
रामदेव शर्मा सबसे अमीर प्रत्याशी
रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली की वार्ड संख्या 79 से बीजेपी उम्मीदवार रामदेव शर्मा सबसे अमीर प्रत्याशी हैं. उनके पास कुल 66 करोड़ की चल और अचल संपत्ति हैं. उन्होंने इस बात की जानकारी अपने चुनावी हलफनामे में दी है. वहीं वार्ड संख्या 149 मालनिया नगर से बीजेपी उम्मीदवार नंदिनी शर्मा ने कुल 49.84 करोड़ रुपए की संपत्ति घोषित किया है.
आप-कांग्रेस के अमीर उम्मीदवार
वहीं, वार्ड संख्या 248 करावल नगर से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार जितेंद्र बंसाला ने अपने चुनावी हलफनामे में 48.27 करोड़ रुपए से अधिक संपत्ति घोषित किया है. जबकि आजाद नगर वार्ड से मैदान में उतरी कांग्रेस की वरयम कौर के पास 70.15 लाख रुपये की चल संपत्ति और 89 लाख रुपये की अचल संपत्ति है. वहीं, पूर्व मेयर और दरियागंज वार्ड से कांग्रेस उम्मीदवार फरहाद सूरी ने 40.46 लाख रुपये से ज्यादा की चल संपत्ति घोषित की है. हलफनामे के मुबातिक, उनकी कोई भी देनदारियां नहीं हैं,
यह भी पढ़ें: Delhi MCD Election 2022: बीजेपी-AAP में शह-मात का खेल, कांग्रेस वापसी को है बेताब