दिल्ली MCD चुनाव में 50.47 फीसदी वोटिंग, बीजेपी और ‘आप’ ने अपनी-अपनी जीत के किए दावे
MCD Election: दिल्ली में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की छिटपुट घटनाओं को छोड़कर हर जगह मतदान कुल मिलाकर शांतिपूर्ण रहा. कहीं से भी किसी तरह की अप्रिय घटना की खबर नहीं है.
MCD Election Voting Percentage: दिल्ली में 250 नगर निगम वॉर्ड के चुनाव रविवार को संपन्न हुए. शाम साढ़े पांच बजे तक करीब 50.47 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. बीजेपी और आम आदमी पार्टी (आप) दोनों ही अपनी-अपनी जीत के दावे कर रही है. राज्य निर्वाचन आयोग ने रविवार को एक बयान में कहा कि कुछ मतदान केंद्रों पर शाम साढ़े पांच बजे के बाद भी मतदान जारी रहा, जहां मतदाता मतदान परिसर के अंदर पहले से ही कतार में खड़े हुए थे. इस बार सबसे अधिक (65.74 प्रतिशत) मतदान वॉर्ड नंबर पांच (बख्तावरपुर) में हुआ, जबकि सबसे कम (33.74 फीसदी) वोट वॉर्ड नंबर 145 (एंड्रयूज गंज) में पड़े.
कहीं से भी अप्रिय घटना की खबर नहीं
एसईसी ने कहा कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान कुल मिलाकर शांतिपूर्ण रहा और कहीं से भी कोई अप्रिय घटना की खबर नहीं है. दिल्ली पुलिस के केंद्रीय नियंत्रण कक्ष में चुनाव से संबंधित करीब 230 कॉल आए. पुलिस ने मतदान वाले दिन भारत में बनी करीब 280 लीटर शराब और 566 लीटर देसी शराब भी जब्त की.
तीन केंद्रों पर वोटिंग का बहिष्कार
एसईसी ने बताया कि वॉर्ड नंबर 31 (नंगल ठकरान) में तीन मतदान केंद्रों (17, 18 ,19) में मतदाताओं ने राजनीतिक दलों की ओर से अपने इलाकों में विकास न किए जाने पर नाराजगी जताते हुए चुनाव का बहिष्कार किया. अधिकारियों ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) में बड़ी गड़बड़ी की कोई सूचना नहीं मिली और 493 स्थानों पर 3,360 संवेदनशील बूथों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ. उन्होंने बताया कि मतदान के लिए 25 हजार पुलिसकर्मियों, लगभग 13 हजार होमगार्ड और अर्धसैनिक बलों की 100 कंपनियों को तैनात किया गया था. अब चुनाव परिणामों की घोषणा 7 दिसंबर को होगी. बता दें कि भाजपा पिछले 15 वर्षों से नगर निगम की सत्ता में काबिज है. इस बार मुकाबले में आप और बीजेपी को ही बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें
'सीढ़ियों से गिरकर और बीमार हुए पुतिन', यूएस मीडिया रिपोर्ट में किया गया ब्लड कैंसर का दावा