नई दिल्ली: यूपी में शानदार जीत से उत्साहित बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने दिल्ली में ऐतिहासिक फैसला लेने का मन बनाया है. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में उन्होंने कहा है कि है दिल्ली एमसीडी चुनाव में बीजेपी के किसी मौजूदा पार्षद को टिकट नहीं दिया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक तय ये भी हुआ है कि बीजेपी पार्षद के किसी रिश्तेदार या उनके घरवालों को भी टिकट नहीं दिया जाएगा.
खबर है कि यूपी में शानदार जीत के बाद दिल्ली में बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक हुई और उसी बैठक में अमित शाह ने अपना संदेश बीजेपी पदाधिकारियों को सुनाया है.
दिल्ली में दिल्ली की उत्तर, दक्षिण और पूर्व तीनों एमसीडी पर अभी बीजेपी का कब्जा है, लेकिन अप्रैल-मई में होने वाले चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस उसे कड़ी टक्कर देने की तैयारी कर रहे हैं. दिल्ली में पार्षदों की कुल संख्या 272 है. बीजेपी के पार्षदों की संख्या 153 है.
सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की चुनौती से निबटने के लिए अमित शाह ने एमसीडी चुनाव में सभी नये चेहरों को उतारने का फैसला किया है, ताकि मौजूदा पार्षदों के प्रति लोगों की नाराजगी से निबटा जा सके.
आपको बता दें कि गुजरात में नरेंद्र मोदी के मुख्यमंत्री रहते हुए अमित शाह इस तरह के प्रयोग कर चुके हैं, लेकिन दिल्ली के इतिहास में आजतक कभी ऐसा नहीं हुआ है कि एमसीडी या विधानसभा चुनाव में कभी किसी पार्टी ने अपने मौजूदा सभी पार्षदों के टिकट काट दिये हैं.