Delhi MCD Election: दिल्ली नगर निगम चुनाव (Delhi MCD Election) का रास्ता साफ हो गया है. एमसीडी के 250 वार्ड के परिसीमन का कार्य पूरा हो गया है जिसके बाद अब केंद्र सरकार ने नोटिफिकेशन (Notification) जारी कर दिया है. दिल्ली नगर निगम में अब कुल 250 वार्ड होंगे जिनमें से 42 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित होंगी.
दिल्ली नगर निगम चुनावों की तारीख का ऐलान अब जल्द ही होने की उम्मीद है. दिल्ली का राज्य चुनाव आयोग महिलाओं और अनुसूचित जाति के लोगों के लिए सीट चिन्हित और आरक्षित करके नोटिफिकेशन जारी करेगा. दरअसल, केंद्र सरकार ने एमसीडी में सीटों की संख्या 250 तय की है. अब तक एमसीडी में तीन निगम मिलाकर कुल सीटें 272 थी. वहीं, अब कुल 250 वार्ड होंगे जिनमें से 42 वार्ड अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व हैं. केंद्र सरकार ने इसी अधिसूचना दो दिन पहले यानि सोमवार को जारी की थी.
800 पन्नों की सौंपी गई रिपोर्ट
मीडिया रोपोर्ट्स के मुताबिक, परिसीमन कमेटी ने केंद्र सरकार को करीब 800 पन्नों की रिपोर्ट सौंपी है. दिल्ली में परिसीमन का काम कई चरणों में हुआ है जिसके चलते काफी वक्त लगा है. पार्टियों ने परिसीमन ड्राफ्ट को लेकर सुझाव भी मांगे गए थे जिसके बाद अब परिसीमन का काम पूरा हो गया है.
चुनाव टालने का आप-कांग्रेस ने लगाया था बीजेपी पर आरोप
दिल्ली में नगर निगम चुनाव को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच जुबानी जंग होते दिखी है. आप पार्टी समेत कांग्रेस ने बीजेपी पर चुनाव टालने का आरोप लगाया था. वहीं, अब परिसीमन का काम पूरा होने के बाद नोटिफिकेशन जारी हो चुका है. जिससे उम्मीद है कि जल्द चुनावों की तारीख का ऐलान हो सकता है.
यह भी पढ़ें.