MCD Elections BJP: दिल्ली नगर निगम चुनाव में अब महज 10 दिन बाकी रह गए हैं. MCD चुनाव के लिए बीजेपी शुक्रवार को अपना घोषणापत्र जारी करेगी. बीजेपी अपने घोषणापत्र को संकल्प पत्र के नाम से पेश करेगी. शुक्रवार को सुबह 11 बजे बीजेपी का संकल्प पत्र केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता जारी करेंगे.
बीजेपी के मुताबिक इस संकल्प पत्र को दिल्ली के लोगों की रायशुमारी से तैयार किया गया है. इसे तैयार करने के लिए लोगों से सीधे बात की गई है. उनकी पसंद-नापसंद पर पार्टी ने अलग तरह से राय ली है. लोगों से सीधे संवाद के साथ ही इसे तैयार करने के लिए वेबसाइट के जरिए भी उनकी राय ली गई है. आम लोगों के साथ ही रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन, छोटे-बड़े कारोबारियों के संगठनों से भी बात की गई है. बीजेपी के सूत्रों के मुताबिक संकल्प पत्र में सभी वर्ग का ख़ास ख्याल रखा गया है. इसमें महिलाओं, व्यापारी, युवा, सफाईकर्मी, हाउस टैक्स और स्कूल शिक्षा से जुड़े लोगों पर विशेष ध्यान दिया गया है.
तीनों पार्टियों का धुआंधार प्रचार
राजधानी दिल्ली में एमसीडी चुनाव के लिए बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के नेता धुआंधार चुनाव प्रचार में जुटे हैं. हर पार्टी जनता को लुभाने के लिए वादों को गिना रही है. आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के लोगों के लिए अपनी 10 गारंटी जारी की है तो कांग्रेस भी अपना विजन डॉक्यूमेंट ला चुकी है. अब यहां के लोगों को बीजेपी के वादों का इंतजार है, जिसकी झलक शुक्रवार को जारी होने वाले संकल्प पत्र दिखाई देगी.
इन मुद्दों पर जोर रहने की संभावना है
- एमसीडी का पूरी तरह से डिजिटलीकरण करना.
- नगर निगम से जुड़ी सारी सुविधाओं को समयबद्ध तरीके से mymcdapp के जरिए देना.
- महिलाओं के लिए हाउस टैक्स की दर में कटौती.
- ट्रेडर्स को ट्रेड लाइसेंस में बहुत सारी सुविधाएं.
- नियमों को पारदर्शी बनाकर ट्रेड लाइसेंस की प्रक्रिया को आसान बनाना.
- फैक्ट्री लाइसेंस को खत्म करना.
- निगम के स्कूलों में लड़कियां की पढ़ाई के लिए बेहतर सुविधा और कोचिंग की व्यवस्था.
- निगम के स्कूलों को और बेहतर करना.
- पूरी दिल्ली में जनरसोई की व्यवस्था, जहां 5 रुपये में खाना मिले.
- झुग्गी में रहनेवालों को मकान देने का काम आगे बढ़ाना.
दिल्ली नगर निगम के 250 वॉर्डों के लिए 4 दिसंबर को वोटिंग होनी है. नतीजे की घोषणा 7 दिसंबर को होगी.
ये भी पढ़ें: Delhi MCD Election 2022: दिल्ली नगर निगम चुनाव में बड़े नेताओं की साख दांव पर, किन-किन सीटों पर टिकी है सबकी नजर?