Delhi MCD Election: 'MCD, गुजरात और हिमाचल तीनों जगह खिलेगा कमल', केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का दावा
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने रविवार को हरियाणा के हिसार में दावा किया कि दिल्ली एमसीडी चुनाव के अलावा बीजेपी हिमाचल और गुजरात चुनाव में भी जीत दर्ज करेगी.
![Delhi MCD Election: 'MCD, गुजरात और हिमाचल तीनों जगह खिलेगा कमल', केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का दावा Delhi MCD Election Lotus will bloom in MCD Gujarat Himachal claims Union Minister Anurag Thakur Delhi MCD Election: 'MCD, गुजरात और हिमाचल तीनों जगह खिलेगा कमल', केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का दावा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/04/f490d938c2b937674aa4ae61d9ee052f1670149252006315_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi MCD Election 2022: दिल्ली में एमसीडी चुनाव (MCD Election) के बीच केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने रविवार (4 दिसंबर) को कहा कि इस चुनाव समेत, गुजरात, हिमाचल प्रदेश के चुनाव में भी बीजेपी (BJP) की जीत होगी. हरियाणा (Haryana) के हिसार (Hisar) में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आये अनुराग ठाकुर ने कहा कि जो काम देश और दुनिया के बड़े-बड़े लोग नहीं कर पाये वो भारत ने कर दिखाया.
उन्होंने कहा कि भारत में निर्मित वैक्सीन सिर्फ देश के ही नागरिकों को ही नहीं दुनिया के कई देशों को भी दी गई है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने आपदा के समय 80 करोड़ से अधिक गरीब लोगों को मुफ्त में अनाज देकर भूखमरी से बचाया है.
क्या है दिल्ली एमसीडी चुनाव?
दिल्ली एमसीडी के लिए रविवार को वोटिंग हो रही है. आज सुबह आठ बजे शुरू हुआ यह मतदान आज शाम साढ़े पांच बजे तक चलेगा और इसके रिजल्ट सात दिसंबर को आएंगे. दिल्ली एमसीडी में कुल 250 वार्ड हैं और यहां 1.45 करोड़ से अधिक लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
एमसीडी चुनाव को आम आदमी पार्टी (आप), भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबले के रूप में देखा जा रहा है. आप और भाजपा दोनों ने विश्वास जताया है कि वे चुनाव में विजयी होंगी, जबकि कांग्रेस खोई हुई जमीन हासिल करने की कोशिश कर रही है.
गुजरात विधानसभा चुनाव की बात करें तो यहां पर एक चरण के चुनाव हो चुके हैं तो वहीं दूसरे चरण के लिए 5 दिसंबर को मतदान होगा और इसके रिजल्ट 8 दिसंबर को आएंगे.
भारत यात्रा को लेकर क्या बोले अनुराग ठाकुर?
हरियाणा के इस कार्यक्रम में बोलते हुए केंद्रीय मंत्री राहुल गांधी को भी निशाने पर लेना नहीं भूले. उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा पर हमला बोलते हुए कहा कि इस यात्रा में देश के टुकड़े-टुकड़े करने वाले लोग भी जा रहे हैं, आप सोच सकते हैं कि इस यात्रा का मकसद क्या है?
उन्होंने पीएम मोदी (PM Modi) की तारीफ करते हुए कहा कि ये मोदी सरकार का ही कमाल है कि आज अगर कोई भारत की सीमा पर अतिक्रमण करने की कोशिश करता है तो लोग उसका मुंहतोड़ जवाब देते हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)