एमसीडी चुनाव: 22 अप्रैल को वोटिंग और 25 अप्रैल को रिजल्ट, ईवीएम से ही होगा चुनाव
नई दिल्ली: दिल्ली में एमसीडी चुनाव का बिगुल बज गया है. 22 अप्रैल को वोटिंग होगी और 25 अप्रैल को नतीजे आएंगे. चुनाव के लिए 27 मार्च से नामांकन शुरू होंगे.
ईवीएम से ही होगा एमसीडी चुनाव ईवीएम के बजाए बैलट पेपर से चुनाव की मांग पर राज्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा, "एमसीडी में इस बार ईवीएम का ही इस्तेमाल होगा. ईवीएम से चुनाव की तैयारी की गई है. हमें बैलट पेपर से चुनाव की जानकारी नहीं हैं.
दिल्ली में आचार संहिता लागूृ राज्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा, "एमसीडी चुनाव में पहली बार नोटा का इस्तेमाल होगा. दिल्ली में आज शाम पांच बजे से आचार संहिता लागू हो गई है. एमसीडी चुनाव में अधिकतम प्रति वार्ड 5 लाख 75 हज़ार रुपया ही खर्च किए जा सकते हैं.''
एमसीडी में अभी क्या स्थिति है? दिल्ली में दिल्ली की उत्तर, दक्षिण और पूर्व तीनों एमसीडी पर अभी बीजेपी का कब्जा है, लेकिन अप्रैल-मई में होने वाले चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस उसे कड़ी टक्कर देने की तैयारी कर रहे हैं. दिल्ली में पार्षदों की कुल संख्या 272 है. बीजेपी के पार्षदों की संख्या 153 है.
मौजूदा पार्षद को टिकट नहीं देगी बीजेपी बीजेपी ने फैसला लिया है कि वो अपने मौजूदा पार्षटों और उनके रिश्तेदारों को एमसीडी चुनाव का टिकट नहीं दिया जाएगा. बीजेपी का यह फैसला उनकी चुनावी रणनीति का हिस्सा है.
चुनाव के पहले विवाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की एमसीडी में बैलट पेपर से चुनाव कराने की मांग की है. केजरीवाल की इस मांग का कांग्रेस ने भी समर्थन किया है वहीं बीजेपी ने इस पर चुटकी ली. दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि अगर केजरीवाल बैलट पेपर से चुनाव चाहते हैं तो पहले विधानसभा में आयी 67 सीटों का बैलट पेपर से चुनाव करवा लें.