MCD चुनाव के बाद AAP ने दिल्ली को 12 जोन में बांटा, पार्षदों के साथ समन्वय के लिए 4 नेता नियुक्त
Delhi MCD: आम आदमी पार्टी (AAP) के 4 नेता अपने पार्षदों के साथ समन्वय करेंगे और स्थानीय लोगों की समस्याओं को समझने के लिए उनके क्षेत्रों का दौरा करेंगे.
AAP Divides Delhi In 12 Zones: दिल्ली एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) को शानदार सफलता मिली है. 7 दिसंबर को घोषित एमसीडी (MCD) चुनाव परिणाम में बीजेपी के 15 साल के शासन का अंत हो गया. चुनाव परिणाम के बाद अब आम आदमी पार्टी ने जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है. एमसीडी चुनाव में पूर्ण बहुमत हासिल करने के कुछ दिन बाद ही केजरीवाल सरकार ने दिल्ली को 12 जोन में विभाजित करने का फैसला किया है.
अरविंद केजरीवल की सरकार (Arvind Kejriwal Govt) ने दिल्ली को जिन 12 जोन में बांटा है, उनमें सिविल लाइन्स, रोहिणी, नजफगढ़, नरेला, केशवपुरम, वेस्ट जोन, सदर, करोल बाग, शाहदरा नॉर्थ, सेंट्रल, साउथ और शाहदरा साउथ हैं.
पार्षदों के साथ समन्वय करेंगे 4 नेता
दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) के एमसीडी चुनावों में पूर्ण बहुमत हासिल करने के कुछ दिनों बाद ही केजरीवाल सरकार ने दिल्ली को 12 जोन में बांटने का फैसला किया है और चार वरिष्ठ नेताओं को तीन-तीन जोन की जिम्मेदारी दी है. आम आदमी पार्टी के ये नेता अपने पार्षदों के साथ समन्वय करेंगे. इलाके में बैठकें आयोजित करने के साथ ही स्थानीय लोगों की समस्याओं को समझने के लिए उनके क्षेत्रों का दौरा करेंगे.
केजरीवाल का बीजेपी पर हमला
दिल्ली नगर निगम के चुनावों में बंपर सीटें जीतने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर अपने हमले तेज कर दिए हैं. अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि चुनावों के दौरान भारी मशीनरी तैनात की गई और झूठा प्रचार फैलाया गया. उन्होंने यह भी कहा कि आम आदमी पार्टी के लिए एमसीडी चुनाव लड़ना सबसे कठिन था. नवनिर्वाचित पार्षदों को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि हम सकारात्मक राजनीति में विश्वास करते हैं.
MCD में किस पार्टी कितनी सीट?
बता दें कि दिल्ली एमसीडी चुनाव (MCD Election) के लिए 7 दिसंबर को आए नतीजों में 250 में से आम आदमी पार्टी (AAP) को 134 सीटें मिली हैं, जबकि बीजेपी (BJP) को 104 सीटों से संतोष करना पड़ा. कांग्रेस (Congress) ने 9 सीटें जीती तो वहीं, तीन सीट पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी कब्जा जमाया.
ये भी पढ़ें: