Delhi MCD Results: दिल्ली एमसीडी चुनाव के नतीजे (Delhi MCD Election Results) आज आ रहे हैं. आज यह साफ हो जाएगा की दिल्ली का अगला बॉस कौन होगा. दिल्ली में तो 'आप' (AAP) की सरकार है, लेकिन नगर निगम (MCD) में बीते 15 सालों से बीजेपी (BJP) का कब्जा रहा है. हालांकि, इस बार हवा कुछ अलग ही दिशा में बह रही है. 


एग्जिट पोल के आंकड़ों की मानें तो दिल्ली में अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की आंधी नजर आएगी. हालांकि, बीजेपी और कांग्रेस ने भी जीत का दावा किया है. ऐसे में यह समझना बेहद अहम हो जाता है कि आखिर आप, बीजेपी और कांग्रेस के लिए एमसीडी नाक की लड़ाई क्यों है?



  • दिल्ली में सरकार चला रहे अरविंद केजरीवाल के लिए यह नतीजे काफी अहम होंगे. आम आदमी पार्टी ने विधानसभा पर तो कब्जा कर ही रखा है, लेकिन आज साफ हो जाएगा कि क्या वो एमसीडी पर भी राज करेगी. 

  • 'आप' के लिए एमसीडी के नतीजे इसलिए भी अहम होंगे, क्योंकि अगर वो जीते तो 'डबल इंजन' की सरकार उनके हाथ में होगी. इसी के साथ इन एमसीडी के नतीजों से 'केजरीवाल मॉडल' की परीक्षा भी हो जाएगी. यह साफ हो जाएगा कि क्या दिल्ली की जनता केजरीवाल के काम से खुश है? 

  • अगर आज एमसीडी में आम आदमी पार्टी ने परचम लहराया तो 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए पार्टी के हौसले बुलंद हो जाएंगे. 

  • बीजेपी के लिए सत्ता को बचाकर रखना काफी अहम होगा. भारतीय जनता पार्टी 15 साल से एमसीडी पर शासन कर रही है. तीनों एमसीडी के एक होने के बाद यह पहला चुनाव है और इसलिए भी बीजेपी के लिए एक बड़ी चुनौती है. लगातार तीन बार विधानसभा चुनाव में मात खाने के बाद अब बीजेपी को दिल्ली के लोगों का भरोसा भी जीतना है. 

  • यह बात तो जगजाहिर है कि इस बार के एमसीडी चुनाव त्रिकोणीय नहीं रहे. आप और बीजेपी में तो मुकाबला नजर आ रहा है, लेकिन कांग्रेस (Congress) कहीं भी नजर नहीं आई है. एग्जिट पोल से भी कांग्रेस को कुछ राहत नहीं मिली. हालांकि, कांग्रेस के लिए नतीजे इसलिए अहम हो जाते हैं, क्योंकि वे एमसीडी की सत्ता से 15 सालों से बाहर हैं. कांग्रेस के सामने अपनी खोई हुई साख को वापस लाने की चुनौती भी है. कांग्रेस इस बार के चुनाव भी शीला दीक्षित के नाम और काम पर लड़ी है. वहीं मल्लिकार्जुन  खरगे के अध्यक्ष बनने के बाद यह पहला चुनाव रिजल्ट होगा.


ये भी पढ़ें- सभी 250 वार्ड के चुनाव नतीजों को लाइव देखें