(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MCD में AAP की फतह पर CM अरविंद केजरीवाल का पहला रिएक्शन, क्या कुछ बोले?
दिल्ली एमसीडी के 250 वार्डों में से 245 सीटों पर चुनाव के नतीजे आ गए हैं. आप ने 132 और बीजेपी ने 103 सीटों पर कब्जा कर लिया है. कांग्रेस के खाते में 8 सीट आई है.
Arvind Kejriwal: एमसीडी चुनाव में बहुमत हासिल करने के बाद अरविंद केजरीवाल ने एबीपी न्यूज की टीम से बात की. उन्होंने कहा कि यह बहुत बड़ी जीत है. उन्होंने कहा कि यह दिल्ली की जीत है. आप दफ्तर पहुंचे अरविंद केजरीवाल काफी खुश नजर आ रहे थे और उन्होंने गाड़ी में बैठे-बैठे ही कार्यकर्ताओं का अभिवादन भी किया.
आप सांसद संजय सिंह ने भी आप के प्रदर्शन पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि 15 साल पुराने कूड़ा राज को हमने समाप्त कर दिया है. इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी को बीजेपी का विकल्प भी बताया.
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी 'आप' की जीत पर गदगद नजर आए. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "दिल्ली MCD में आम आमदी पार्टी पर भरोसा करने के लिए दिल्ली की जनता का दिल से आभार... दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे नेगेटिव पार्टी को हराकर दिल्ली की जनता ने कट्टर ईमानदार और काम करने वाले अरविंद केजरीवाल जी को जिताया है."
अब तक के नतीजे-
दिल्ली एमसीडी के 250 वार्डों में से 245 सीटों पर चुनाव के नतीजे आ गए हैं. आप ने 132 और बीजेपी ने 103 सीटों पर कब्जा कर लिया है. कांग्रेस के खाते में 8 सीट आई है.
गौरतलब है कि 2017 के दिल्ली नगर निगम चुनाव में बीजेपी ने 272 वार्डों में से 181 सीटों पर कब्जा किया था. आप ने 48 और कांग्रेस ने 30 सीटें जीती थी. वहीं इस बार के चुनाव में 1349 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं और अभी तक के नतीजों में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है.