Delhi MCD Result 2022: एग्जिट पोल पर बीजेपी और कांग्रेस को भरोसा नहीं, पढ़िए किसने क्या कहा
Delhi MCD Election Counting: दिल्ली में शास्त्री पार्क, यमुना विहार, मयूर विहार, नंद नगरी, द्वारका, ओखला, मंगोलपुरी, पीतमपुरा, अलीपुर और मॉडल टाउन समेत कुल 42 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं.
MCD Result 2022: दिल्ली एमसीडी चुनाव में आज (7 दिसबर) रिजल्ट आना है. सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी. दिल्ली चुनाव आयोग ने मतगणना के लिए कुल 42 केंद्र बनाए हैं. मतगणना के लिए 68 चुनाव पर्वेक्षकों को पहले ही नियुक्त किया जा चुका है. रिजल्ट से पहले आये एग्जिट पोल्स में आम आदमी पार्टी को प्रचंड बहुमत मिलता दिख रहा है.
एग्जिट पोल यदि नतीजों में बदलते हैं तो इस बार एमसीडी से बीजेपी की छुट्टी हो रही है. आम आदमी पार्टी प्रचंड बहुमत के साथ नगर निगम में सरकार बनाने जा रही है, वहीं बीजेपी अब मुख्य विपक्षी दल की भूमिका निभाएगी. हालांकि, एग्जिट पोल पर बीजेपी और कांग्रेस को भरोसा नहीं है. दोनों पार्टियों का दावा है कि रिजल्ट उनके पक्ष में आएगा.
एग्जिट पोल पर कांग्रेस ने उठाए सवाल
कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी को एग्जिट पोल ने एग्जिट पोल को सिरे से नकार दिया है. कांग्रेस पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी ने ट्वीट करके कहा, "MCD चुनाव को लेकर TV चैनलों ने सर्वे दिखाए है, लेकिन अपने Methodology को किसी ने भी स्पष्ट नहीं किया है. सवाल है? 1) क्या सर्वे टेलीफोनिक है, या घर घर जाकर आंकड़े इकट्ठे हुए? 2) अल्पसंख्यक समुदाय के कितने सफल सैंपल हुए? 3) वोट % को सीट में बदलने के क्या तरीके अपनाए गए?"
मनोज तिवारी ने सरकार बनाने का दावा किया
दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी ने भी एग्जिट पोल को सही नहीं बताया. उन्होंने दावा किया है कि उनकी पार्टी एग्जिट पोल के नतीजों से कई गुना ज्यादा अच्छा प्रदर्शन करेगी. उन्होंने कहा, 'चुनाव के अंतिम परिणाम बिल्कुल अलग होने वाले हैं. पहले यह कहा जा रहा था कि आम आदमी पार्टी चुनाव में सूपड़ा साफ कर देगी, लेकिन अब तस्वीर बदल चुकी है. मुझे यकीन है कि एग्जिट पोल में जो दावा किया जा रहा है, बीजेपी उससे बेहतर करेगी.'
एग्जिट पोल से AAP खुश
वहीं आम आदमी पार्टी का खेमा काफी खुश दिखाई दे रहा है. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में एग्जिट पोल को लेकर दिल्ली की जनता का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने एक बार फिर से केजरीवाल के काम पर भरोसा जताया है.
ये भी पढ़ें-सभी 250 वार्ड के चुनाव नतीजों को लाइव देखें