दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी की तैयारी शुरू, 10 मार्च तक दिल्ली के 13 हजार बूथों पर होगा बूथ संवाद
मंत्री गोपाय राय ने कहा कि बूथ संवाद में सभी नए और पुराने सदस्यों को बुलाकर एमसीडी में भारतीय जनता पार्टी के भ्रष्ट शासन से निजात पाने और एमसीडी में बदलाव को लेकर चर्चा की जाएगी.
आगामी दिल्ली नगर निगम चुनाव (Delhi MCD Elections) को लेकर आम आदमी पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी ने 24 फरवरी से 10 मार्च तक दिल्ली के 13000 बूथों पर बूथ संवाद की घोषणा की, साथ ही 12 और 13 मार्च को दिल्ली के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में एमसीडी बदलाव यात्रा का भी ऐलान किया.
बूथ पर 20-20 लोगों की कमेटी
आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयोजक और कैबिनेट मंत्री गोपाय राय ने कहा कि बूथ संवाद में सभी नए और पुराने सदस्यों को बुलाकर एमसीडी में भारतीय जनता पार्टी के भ्रष्ट शासन से निजात पाने और एमसीडी में बदलाव को लेकर चर्चा की जाएगी. बूथ पर सभी सक्रिय लोगों की 20-20 लोगों की कमेटी बनाई जाएगी, जिसके माध्यम से बूथ विजय अभियान को पूरा किया जाएगा. गोपाल राय ने कहा कि 5 दिसंबर से सदस्यता अभियान शुरू किया था, जिसमें पुराने सदस्यों को रिन्यू करने के अलावा लगभग 20 लाख नए सदस्य शामिल किए गए. वहीं आम आदमी पार्टी के एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली में किसी भी ओर से आएं, हर सड़क हर गली में कूड़े के अंबार दिखते हैं, जिसके लिए सिर्फ बीजेपी शासित एमसीडी ज़िम्मेदार है.
आप प्रदेश संयोजक और कैबिनेट मंत्री गोपाय राय ने कहा कि यह जो सदस्यता है, इसमें हमने एक मिस्ड कॉल नंबर जारी किया था, कुछ सदस्य उससे बढ़े. दूसरा हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने बूथ में डोर-टू-डोर किया. उसकी मदद से भी कई नए सदस्य बने. तीसरा जगह-जगह कैंप लगाए गए, जिसके माध्यम से लोग पार्टी से जुड़ सके. गोपाल राय ने कहा कि यह जो नए सदस्य बने हैं और आम आदमी पार्टी के जो पुराने सदस्य हैं, यह सभी लोग जो सक्रिय रूप से एमसीडी में बदलाव के लिए काम करना चाहते हैं, उन सभी लोगों के साथ अब अगले चरण में, दिल्ली में जो 13000 बूथ हैं, उस पर पार्टी बूथ संवाद शुरू करने जा रही है. बूथ संवाद 24 फरवरी से शुरू होकर 10 मार्च तक चलेगा.
आम आदमी पार्टी ने चलाया कैंपेन
इसके साथ-साथ 12 और 13 मार्च को पूरी दिल्ली के 70 विधानसभा क्षेत्रों में एमसीडी बदलाव यात्रा निकाली जाएगी. यह बदलाव यात्रा सभी विधानसभा के कार्यकर्ता, वहां के विधायक और पार्टी नेताओं के नेतृत्व में निकाली जाएगी. गोपाल राय ने कहा कि एमसीडी चुनाव को लेकर पार्टी ने पूरी तरह से तैयारियां शुरू कर दी हैं. वहीं इस पर AAP के एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा कि जबसे विधानसभा का चुनाव हुआ है तभी से लगातार आम आदमी पार्टी, भाजपा का एमसीडी में जो 15 सालों का शासन रहा, उसको दिल्ली की जनता के बीच ले जाने का प्रयास कर रही है. हमने कई बार डोर-टू-डोर किया. हर मंडल पर लगभग 2.5 हज़ार जन सभाएं की और हमने सदस्यता कैंपेन शुरू किया, जिसका मुख्य लक्ष्य लोगों को यह बताना था कि कैसे भाजपा ने दिल्ली को गंदा किया है. दुर्गेश पाठक ने आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली में किसी भी ओर से आएं, आपको हर सड़क, हर गली में कूड़े के अंबार दिखते हैं. दिल्ली के लगभग 99% लोग बदलाव चाहते हैं.
ये भी पढ़ें - पीएम मोदी ने अखिलेश यादव को बताया घोर परिवारवादी, बोले- हम परिवार वाले नहीं, लेकिन...