Delhi Mayor Election: दिल्ली नगर निगम (MCD) के मेयर के चुनाव का मामला सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में भी पहुंच गया है. आम आदमी पार्टी (AAP) की मेयर पद की उम्मीदवार शैली ओबेरॉय ने गुरुवार (26 जनवरी) को सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाकर मांग की है कि मेयर का चुनाव "समयबद्ध तरीके से" कराया जाए. इस मामले की सुनवाई शुक्रवार को होने की संभावना है. दिल्ली मेयर चुनाव के लिए आप (AAP) ने दो मांगों के साथ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. ये जानकारी पार्टी पदाधिकारियों ने दी. 


दो दिन पहले मंगलवार को दूसरी बार दिल्ली के मेयर का चुनाव बाधित हो गया था क्योंकि कुछ पार्षदों के हंगामे के बाद उपराज्यपाल की ओर से नियुक्त पीठासीन अधिकारी ने सदन को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया था. 


आप ने याचिका में कही ये दो बातें


आप की मेयर पद की उम्मीदवार शैली ओबेरॉय और पार्टी नेता मुकेश गोयल की ओर से सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में दो मुख्य बिंदु हैं- एक की नए सेटअप को समयबद्ध तरीके से चुना जाना चाहिए. दूसरा एल्डरमेन को वोट देने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए क्योंकि कानून इसकी अनुमति नहीं देता है. 


बीजेपी पर लगाया गंदी राजनीति का आरोप


आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता और विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा, "दिल्ली की जनता ने एमसीडी चुनाव में आप को बहुमत दिया, लेकिन बीजेपी अपनी गंदी राजनीति कर रही है. बीजेपी का शासन एमसीडी में 2022 में ही खत्म हो चुका है. एमसीडी में दिल्ली की जनता ने आप को जिताया है. हमने सुप्रीम कोर्ट में दो चीजें रखी हैं. समय पर मेयर का चुनाव हो और एल्डरमेन को वोट देने का अधिकार नहीं है, इन्हें वोट देने से रोका जाये." 


बीजेपी ने किया पलटवार


वहीं आप की याचिका पर बीजेपी ने भी पलटवार किया है. दिल्ली बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि कोर्ट में भी आप को मुंह की खानी पड़ेगी. इनको कोर्ट में बताना होगा कि सदन में कुर्सी किसने फेंकी थी. सदन के आंदर हंगामा किसने किया था. इन सबका सारा फुटेज है. 


एमसीडी की बैठक में हुआ था हंगामा


इससे पहले आप ने बीजेपी पर सदन में हंगामे की पूर्व योजना बनाने का आरोप लगाया था और दावा किया था कि बीजेपी पार्षद तख्तियों के साथ सदन के बीचोंबीच पहुंच गए थे. दिल्ली नगर निगम (MCD) के नवनिर्वाचित सदन की पहली बैठक भी छह जनवरी को आप (AAP) और बीजेपी (BJP) सदस्यों के हंगामे के बीच स्थगित कर दी गई थी. पिछले साल दिसंबर में हुए एमसीडी चुनाव में आप ने 250 वार्डों में से 134 पर जीत दर्ज की थी. बीजेपी 104 वार्ड जीतने में सफल रही थी. 


ये भी पढ़ें- 


'पूरी कैबिनेट और 10 विधायकों के साथ मिलने आ सकते हैं', दिल्ली के उपराज्यपाल ने सीएम अरविंद केजरीवाल को दिया न्यौता