MCD Election 2022: दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए रविवार (4 दिसंबर) को मतदान हुआ है. राज्य चुनाव आयोग ने बताया कि दिल्ली नगर निगम (MCD) के लिए रविवार को शाम 5.30 बजे तक कुल 50 प्रतिशत मतदान हुआ है. राज्य चुनाव पैनल ने आगे कहा कि राष्ट्रीय राजधानी के कई बूथों पर शाम 5.30 बजे के निर्धारित समय के बाद मतदान चल रहा था. दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव में शाम 4 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत 45 फीसदी रहा था.


एमसीडी के 250 वॉर्ड के लिए मतदान सुबह 8 बजे शुरू हुआ था. पिछले 15 सालों से दिल्ली एमसीडी में बीजेपी का राज है. इस बार बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला नजर आ रहा है. सुबह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान प्रक्रिया शुरू हुई थी. 


7 दिसंबर को होगी मतगणना 


राज्य चुनाव आयोग ने पहले बताया था कि इस चुनाव में 1.45 करोड़ से अधिक नागरिक वोट डालने के पात्र हैं. इस साल कुल 1,349 उम्मीदवार मैदान में हैं. निकाय चुनावों के लिए 13,638 मतदान केंद्र स्थापित किए थे. मतगणना 7 दिसंबर को होगी. 


बीजेपी और आप में दिखा घमासान


एमसीडी चुनाव के प्रचार दौरान बीजेपी और आप में जोरदार घमासान देखने को मिला है. बीजेपी ने आप के खिलाफ कई वीडियो क्लिप जारी किए थे. जिसमें कथित तौर पर जेल में बंद दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन को वीआईपी ट्रीटमेंट मिलते दिखाया गया. इनमें एक वीडियो में सत्येंद्र जैन को जेल में मसाज लेते हुए दिखाया गया था. आप ने आरोप से इनकार करते हुए कहा कि सत्येंद्र जैन को केवल चिकित्सकीय सलाह पर फिजियोथेरेपी दी जा रही थी. 


कांग्रेस ने भी लगाया पूरा जोर


इस बार आम आदमी पार्टी ने बीजेपी को सत्ता से हटाने के पूरी ताकत झोंक दी है जबकि बीजेपी ने अपनी बड़ी जीत का दावा किया है. दिल्ली में 2015 से लगातार संसदीय, विधानसभा और नगर निगम चुनावों में शिकस्त झेल रही कांग्रेस (Congress) ने भी इस बार पूरा जोर लगाया है. 2017 के नगर निगम चुनावों में बीजेपी (BJP) ने आप और कांग्रेस को आसानी से हराते हुए 270 वार्डों में से 181 पर जीत हासिल की थी. आप (AAP) ने अपने पहले निकाय चुनाव में 48 वार्ड जीते, जबकि कांग्रेस को 30 वार्ड में जीत मिली थी. 


ये भी पढ़ें- 


MCD Election 2022: एमसीडी चुनाव में कौन कहां से ठोक रहा ताल, देखें पूरी लिस्ट