MCD Election Results: शुरुआती रुझानों में AAP का शतक, थोड़ी देर बाद बीजेपी ने पलटा गेम
Delhi MCD Results: दिल्ली नगर निगम चुनाव की मतगणना शुरू हो चुकी है. शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच टक्कर दिखाई दे रही है.
Delhi MCD Election Counting Live: दिल्ली नगर निगम चुनाव की मतगणना शुरू हो चुकी है. शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच टक्कर दिखाई दे रही है. कांग्रेस काफी घाटे में नजर आ रही है. रुझान जब आने शुरू हुए तो सुबह करीब साढ़े आठ बजे आम आदमी पार्टी ने 100 सीटों पर बढ़त बना ली, तब बीजेपी पीछे चल रही थी लेकिन कुछ ही देर में गेम पलट गया. खबर लिखे जाने तक बीजेपी 122 सीटों पर आगे चल रही थी और आम आदमी पार्टी 100 सीटों पर बढ़त बनाए हुए थी.
पल-पल बदल रहे रुझान का अपडेट
नौ बजे के रूझानों में आम आदमी पार्टी बीजेपी से आगे निकल गई. 'आप' 127 सीटों पर आगे थे और बीजेपी 115 सीटों पर बढ़त बनाए हुए थी. कांग्रेस केवल चार सीटों पर लीड में दिखाई दे रही थी.
सुबह 09:04 बजे एमसीडी के सभी 250 वार्डों के रुझान आ चुके थे लेकिन इस दौरान 'आप' 126 सीटों पर आगे थी तो बीजेपी 118 सीटों पर बढ़त बनाए थी. वहीं, कांग्रेस 6 सीटों पर लीड कर रही थी.
चार मिनट में ही 'आप' और बीजेपी का मामला बराबरी पर आ गया था. सुबह 09:08 बजे के रूझानों में बीजेपी 122 और 'आप' 122 सीटों पर बढ़त बनाए हुए थी.
सुबह 09:13 बजे के रूझानों में बीजेपी 130 सीटों पर बढ़त के साथ बहुमत के आंकड़े को पार गई थी. 'आप' खिसककर 114 सीटों पर आ गई थी. रूझानों में कांग्रेस की हालत पस्त नजर आ रही है. इस वक्त कांग्रेस केवल 5 सीटों पर बढ़त में दिख रही थी.
सुबह 09:25 बजे के रुझानों में, AAP 126, बीजपी 117 और कांग्रेस 6 सीटों पर लीड कर रही थी. साउथ दिल्ली की 37 सीटों में से AAP 25 और बीजेपी 11 सीटों पर आगे चल रही थी.
सुबह 09:20 बजे आम आदमी पार्टी ने रुझानों में बहुमत हासिल कर लिया था. 'आप' 127, बीजेपी 117 और कांग्रेस 5 सीट पर आगे थी. वहीं, चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, बीजेपी 106 और 'आप' 59 सीटों पर आगे थी.
सुबह 09:25 बजे के रुझानों में, AAP 126, बीजपी 117 और कांग्रेस 6 सीटों पर लीड कर रही थी. साउथ दिल्ली की 37 सीटों में से AAP 25 और बीजेपी 11 सीटों पर आगे चल रही थी.
सुबह 09:30 बजे के रूझानों में बीजेपी 122, AAP 121 और कांग्रेस 6 सीटों पर बढ़त बनाए हुए थी.
सुबह 09:30 बजे के रूझानों में नई दिल्ली की 25 सीटों पर 12 पर बीजेपी और 13 पर AAP आगे चल रही थी. कांग्रेस शून्य पर थी. पश्चिमी दिल्ली की 38 सीटों में से 24 पर बीजेपी और 14 पर AAP आगे चल रही थी. पूर्वी दिल्ली की 36 सीटों में से बीजेपी 25 और AAP 11 पर लीड में थी. उत्तर-पूर्वी दिल्ली की 41 सीटों में से 22 पर AAP और 17 पर बीजेपी बढ़त बनाए हुए थी जबकि कांग्रेस 2 सीटों पर लीड कर रही थी.
दक्षिणी दिल्ली की 37 सीटों में से AAP 25 और बीजेपी 11 सीटों पर आगे चल रही थी. चांदनी चौक इलाके की 30 सीटों में से 16 पर बीजेपी, 12 पर AAP और कांग्रेस 2 सीटों पर लीड में थी. वहीं, उत्तर-पश्चिमी दिल्ली की 43 सीटों में से 25 पर AAP, 16 पर बीजेपी और कांग्रेस 2 सीटों पर बढ़त बनाए हुए थी.
यह भी पढ़ें- Delhi MCD Results 2022 LIVE: सभी 250 वार्ड के चुनाव नतीजों को लाइव देखें