Sanjay Singh on BJP: दिल्ली एमसीडी चुनाव 2022 को लेकर मतगणना जारी है. चुनाव के नतीजे आम आदमी पार्टी (AAP) के पक्ष में आ गए हैं. आम आदमी पार्टी को इस चुनाव में मिल रही सफलता से उसके नेताओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. इस बीच आम आदमी पार्टी के नेता और सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर तंज कसा है. संजय सिंह ने हमला बोलते हुए कहा है कि बीजेपी ने एमसीडी चुनाव (MCD) में जीत के लिए सारे हथकंडे अपना लिए फिर भी बीजेपी को हार का सामना करना पड़ रहा है.
आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह (Sanjay Singh) ने कहा कि दिल्ली में 15 साल पुराने कूड़ा राज को हमने खत्म कर दिया है. बीजेपी के किले को अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी ने ध्वस्त कर दिया है.
संजय सिंह का बीजेपी पर तंज
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने आगे कहा कि बीजेपी की 'डर्टी पॉलिटिक्स' को दिल्ली की जनता ने वोट की ताकत से जवाब दिया है. वो पॉलिटिक्स जिसमें मनीष सिसोदिया पर फर्जी आरोप, सत्येंद्र जैन पर फर्जी आरोप, रोज फर्जी वीडियो जारी करना, बेबुनियाद और निराधार आरोप लगाना शामिल है. उन्होंने दावा किया कि आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल कट्टर ईमानदार है. बीजेपी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि जितनी साजिशें कर सकते हो करो. जितनी गिरफ्तारियां कर सकते हो करो. जितना उत्पीड़न कर सकते हो करो.
AAP ही बीजेपी का एकमात्र विकल्प- संजय सिंह
आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने कहा कि अपने वोट की ताकत से जनता ने बीजेपी को जवाब दिया. ये जीत आम आदमी पार्टी के लिए सबसे बड़ी जीत है. दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी को हराना बड़ी बात है. संजय सिंह ने ये भी कहा कि अब ये तय हो गया कि नरेंद्र मोदी का एकमात्र विकल्प केजरीवाल ही हैं. पूरे देश में बीजेपी का एक ही विकल्प है और वो है आम आदमी पार्टी. उन्होंने ये भी कहा कि गुजरात विधानसभा चुनाव के परिणाम भी उत्साहजनक रहेंगे.
ये भी पढ़ें:
Delhi MCD Results 2022 Winners List: कौन कहां से जीता चुनाव, देखिए विनर कैंडिडेट की पूरी लिस्ट