Delhi MCD Result 2022: दिल्ली नगर निगम चुनाव (MCD Election 2022) में आम आदमी पार्टी को ऐतिहासिक जीत मिली है. अरविंद केजरीवाल की पार्टी 'आप' (AAP) ने पिछले करीब 15 साल से एमसीडी की सत्ता पर बैठी बीजेपी को बड़ा झटका दिया. आम आदमी पार्टी ने एमसीडी चुनाव में 134 सीटों पर जीत दर्ज की है. दूसरे नंबर पर बीजेपी रही जबकि कांग्रेस (Congress) का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा.


दिल्ली एमसीडी चुनाव में कांग्रेस दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाई. पार्टी महज 9 सीट पर ही सिमट गई. कांग्रेस के वोट शेयर (Congress Vote Share) में भी काफी गिरावट आई है.


कांग्रेस को हुआ भारी नुकसान


एमसीडी चुनाव 2022 में आम आदमी पार्टी को काफी फायदा हुआ. हालांकि बीजेपी को बहुत अधिक नुकसान नहीं कहा जा सकता है. इस चुनाव में सबसे अधिक नुकसान अगर किसी पार्टी को हुआ है तो वो है कांग्रेस. इस चुनाव में कांग्रेस के वोट शेयर में कमी तो आई ही है. साथ ही सीटों की संख्या में भी काफी कमी आई. इस बार यानी साल 2022 के चुनाव में कांग्रेस का वोट शेयर महज 11.68 फीसदी रह गया.


किस पार्टी को मिला कितना वोट शेयर?


वोट शेयर पर पर गौर करें तो एमसीडी चुनाव 2022 में आम आदमी पार्टी का वोट शेयर 42.05 फीसदी है. ये पिछली दफा की तुलना में 16 फीसदी अधिक है. इस चुनाव में बीजेपी का वोट शेयर 39.09 फीसदी रहा. बीजेपी का वोट शेयर पिछले चुनाव के मुकाबले 3 फीसदी अधिक है. कांग्रेस पार्टी का इस चुनाव में वोट शेयर 11.68 फीसदी है. ये पिछले चुनाव की तुलना में करीब 10 फीसदी नीचे है.


2017 चुनाव में कांग्रेस का वोट शेयर


दिल्ली एमसीडी 2017 चुनाव में कांग्रेस का वोट शेयर औसत तौर पर करीब 21 फीसदी रहा था. 


• NDMC में कांग्रेस का वोट शेयर- 20.73%


• SDMC में कांग्रेस का वोट शेयर- 20.29%


• EDMC में कांग्रेस का वोट शेयर- 22.84%



MCD चुनाव 2022 में किस पार्टी को कितनी सीट?


• आम आदमी पार्टी (AAP)- 134 सीट


• बीजेपी (BJP)- 104 सीट


• कांग्रेस (Congress)- 9 सीट


• निर्दलीय उम्मीदवारों- 3 सीट


ये भी पढ़ें: MCD Result 2022: जीत के बाद केजरीवाल के सामने हैं 5 बड़ी चुनौतियां, आप को मिलेगा कांटों भरा ताज