Civil Lines Ward Election Result: दिल्ली के 250 वार्डों पर एमसीडी चुनाव (Delhi MCD Election) के नतीजे सामने आ रहे हैं. अभी तक के आंकड़ों के मुताबिक, 220 सीट पर नतीजे आ गए हैं. 114 सीटों पर आम आदमी पार्टी ने जीत हासिल की है. बीजेपी (BJP) ने 97 सीटें जीती है और कांग्रेस (Congress) ने 7 सीटों पर कब्जा किया है.
चुनाव परिणामों को देखते हुए अब लोगों के मन में एक सवाल उठ रहा है कि जिस दिल्ली मॉडल के बल पर आप ने चुनाव में इतना अच्छा प्रदर्शन किया है, क्या वो दिल्ली मॉडल केजरीवाल के इलाके के लोगों को भी पसंद आया है.
कहां रहते हैं केजरीवाल?
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सिविल लाइंस में रहते हैं और वहां किस पार्टी ने जीत हासिल की है. चलिए अब नतीजों की बात करते हैं. सिविल लाइंस (वार्ड नंबर- 73) से आप उम्मीदवार विकास ने बीजेपी के अवतार सिंह और कांग्रेस के चरण दास को भारी मतों से मात दे दी है.
NDMC का हिस्सा था सिविल लाइंस
उत्तरी दिल्ली नगर निगम, (एनडीएमसी), दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) और पूर्वी दिल्ली नगर निगम (ईडीएमसी) के विलय के बाद ये दिल्ली के पहले नगर निगम चुनाव हैं. कुल 250 वार्डों में मतदान हुआ था. सिविल लाइंस उत्तरी दिल्ली नगर निगम के पुराने हिस्से का हिस्सा था. पहले दिल्ली में कुल 272 वार्ड थे.
2017 एमसीडी चुनाव के नतीजे
गौरतलब है कि 2017 के दिल्ली नगर निगम चुनाव में बीजेपी ने 272 वार्डों में से 181 सीटों पर कब्जा किया था. आप ने 48 और कांग्रेस ने 30 सीटें जीती थी. वहीं इस बार के चुनाव में 1349 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं और अभी तक के नतीजों में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है.
ये भी पढ़ें- सभी 250 वार्ड के चुनाव नतीजों को लाइव देखें