MCD Election Results 2022: दिल्ली नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी ने जीत हासिल की लेकिन सीएए के खिलाफ आंदोलन के गढ़ रहे अबुल फजल एन्क्लेव (शाहीन बाग) और शाहीन बाग से लगे हुए एरिया जाकिर नगर में कांग्रेस के उम्मीदवार जीते हैं.
अबुल फजल एन्क्लेव (वॉर्ड नंबर 188) से कांग्रेस उम्मीदवार अरीबा खान (Ariba Khan) ने जीत हासिल की है. उन्होंने आप के वाजिद खान को 1 हजार 479 वोटों से हराया. जाकिर नगर (वार्ड नंबर 189) से नाजिया दानिश (Naziya Danish) ने आप की कैंडिडेट सलमा खान को कड़े मुकाबले में 479 वोटों से हराया है. दरअसल अबुल फजल एन्क्लेव वही एरिया जहां कि शाहीन बाग में महिलाओं सहित सैकड़ों लोगों ने सीएए के खिलाफ प्रदर्शन किया था. जाकिर नगर शाहीन बाग के बगल में ही है. यह दोनों ही क्षेत्र ओखला विधानसभा क्षेत्र से है और यहां से ही अमानुल्लाह खान विधायक हैं.
एमसीडी के 250 वॉर्डों में से आप ने 134 सीटों पर जीत हासिल की. बीजेपी ने 104 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं कांग्रेस दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाई और 9 सीटों पर ही सिमट गई. यह कांग्रेस के लिए चिंता का विषय है लेकिन सीएए विरोधी आंदोलन के गढ़ में पार्टी को जीत से थोड़ी राहत जरूर मिली है.
बता दें कि सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ शाहीन बाग में सैकड़ों प्रदर्शनकारी कई महीनों तक धरने पर बैठे थे. इस दौरान आप पार्टी पर आरोप लगे थे कि वो इस मुद्दे और दिल्ली दंगों को लेकर चुप है.
आप ने जीत पर क्या कहा?
आप को एमसीडी में मिली जीत पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इतनी बड़ी और शानदार जीत के लिए, इतने बड़े बदलाव के लिए मैं दिल्ली के लोगों को बधाई देना चाहता हूं. उन्होंने दावा किया कि दिल्ली के लोगों ने मुझे दिल्ली की सफाई, भ्रष्टाचार को दूर करने, पार्क को ठीक करने के साथ कई सारी जिम्मेदारियां दी हैं. मैं दिन रात मेहनत करके कोशिश करूंगा की आपके इस भरोसे को कायम रखूं: