Delhi MCD Results 2022: दिल्ली नगर निगम के लिए रविवार (4 दिसंबर) को मतदान हुआ था. इस दौरान 50.48 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. अब आज यानी 7 दिसंबर को नतीजे जारी किए जाएंगे. एमसीडी चुनाव की काउंटिंग सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी. इस बार एमसीडी चुनाव में भ्रष्टाचार, साफ-सफाई, कूड़े के पहाड़ का मुद्दा छाया रहा है. आम आदमी पार्टी ने चुनाव प्रचार में जमकर ये मुद्दे उठाए थे. जानिए एमसीडी (MCD) चुनाव की मतगणना से जुड़ी बड़ी बातें.
1. राज्य चुनाव आयोग की तरफ से काउंटिंग के लिए पूरी दिल्ली में कुल 42 काउंटिंग सेंटर्स बनाए गए हैं. ये सेंटर शास्त्री पार्क, यमुना विहार, मयूर विहार, नंद नगरी, द्वारका, ओखला, मंगोलपुरी, पीतमपुरा, अलीपुर और मॉडल टाउन में बनाए गए हैं.
2. सभी केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की 20 कंपनियां, 10,000 से अधिक पुलिस कर्मियों को केंद्रों पर तैनात किया गया है.
3. सोमवार को एमसीडी चुनाव के एग्जिट पोल भी जारी किए गए थे. इनमें से ज्यादातर में आप को सबसे बड़ी पार्टी बताया गया है. आजतक-एक्सिस माई इंडिया ने आप को 149-171 सीटें, बीजेपी को 69-91 सीटें और कांग्रेस को 3-7 सीटें दी हैं. टाइम्स नाउ-ईटीजी के एग्जिट पोल में आप को 146-156 सीटें, बीजेपी को 84-94 और कांग्रेस को 6-10 सीटें मिल रही हैं.
4. इस साल एमसीडी के 250 वार्ड के चुनाव में कुल 1,349 उम्मीदवार मैदान में थे. निकाय चुनावों के लिए 13,638 मतदान केंद्र स्थापित किए थे. इस बार सबसे ज्यादा मतदान प्रतिशत (65.72) वार्ड-5 (बख्तावरपुर) में हुआ था. जबकि सबसे कम मतदान (33.74 प्रतिशत) वार्ड-145 (एंड्रयूज गंज) में दर्ज किया गया.
5. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को एग्जिट पोल में निकाय चुनावों में आप को क्लीन स्वीप मिलने पर दिल्ली के लोगों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि मैं दिल्ली के नागरिकों को बधाई देना चाहता हूं. मैं भी इन एग्जिट पोल को फॉलो कर रहा था और ऐसा लग रहा है कि एमसीडी में आम आदमी पार्टी के लिए यह एक अच्छा परिणाम है, लेकिन हम कल अंतिम परिणाम आने का इंतजार करेंगे.
6. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमें उम्मीद है कि कल के नतीजे एग्जिट पोल की भविष्यवाणी के अनुरूप होंगे और दिल्ली व देश के लोग भविष्य में भी आप को समर्थन देंगे.
7. राज्य चुनाव आयोग (एसईसी) ने रविवार को मतदान के बाद कहा था कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की कुछ छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण रहा और कहीं से भी किसी तरह की अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली. एसईसी के आंकड़ों के अनुसार, 51.03 प्रतिशत पुरुष मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जबकि 49.83 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने मतदान किया.
8. राज्य चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में मतदाताओं की कुल संख्या 1,45,05,358 है जिसमें 78,93,418 पुरुष, 66,10,879 महिलाएं और 1,061 ट्रांसजेंडर हैं. मतगणना के लिए निगम भवन, कश्मीरी गेट स्थित राज्य चुनाव आयोग के दफ्तर में काउंटिंग के लाइव स्ट्रीमिंग के लिए मीडिया सेंटर में बड़े स्क्रीन की व्यवस्था की गई है.
9. इस बार एमसीडी चुनाव में बीजेपी, आप और कांग्रेस में त्रिकोणीय मुकाबला होता नजर आया है. बीजेपी और आप की ओर से बड़ी जीत का दावा किया जा रहा है. जबकि कांग्रेस को भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है.
10. एमसीडी में पिछले 15 साल से बीजेपी काबिज है. 2017 के चुनाव में बीजेपी (BJP) ने 270 वार्डों में से 181 पर जीत दर्ज की थी. आप (AAP) ने 48 वार्ड और कांग्रेस (Congress) ने 27 वार्ड पर जीत हासिल की थी.
ये भी पढ़ें-