MCD Result 2022: दिल्ली नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी ने बीजेपी से 15 साल पुरानी सत्ता छीन ली है. चुनाव आयोग के आंकड़े के मुताबिक 'आप' अब तक बहुमत के आंकड़े को पार कर गई है. आम आदमी पार्टी को 132 सीटों पर जीत मिल चुकी है और पार्टी 2 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं बीजेपी 102 सीटें जीत गई है एक सीट पर बढ़त बनाए हुए है. कांग्रेस 9 सीटें जीतकर सिमट गई है.
वहीं इस चुनाव में पांच सबसे गरीब प्रत्याशी एमसीडी चुनाव हार गए हैं. निगम चुनाव लड़ने वालों में दो उम्मीदवार ऐसे थे जिनकी संपत्ति शून्य है. वहीं, तीन उम्मीदवार ऐसे थे जिनकी संपत्ति 2 हजार रुपये से 4 हजार रुपये के बीच है. इन पांच प्रत्याशियों में से चार महिलाएं थीं. हालांकि इस बार के चुनाव में धनकुबेर उम्मीदवारों की संख्या में इजाफा हुआ है. आइए जानते हैं कि दिल्ली निगम चुनाव में उन पांच गरीब उम्मीदवारों की क्या स्थिति है.
ये सबसे गरीब उम्मीदवार एमसीजी चुनाव हारे
रीता- दक्षिण-पश्चिम जिले के वॉर्ड नंबर 123 काकरोला से निर्दलीय उम्मीदवार रीता एमसीडी चुनाव हार गई हैं. उन्होंने चुनावी हलफनामे में अपनी संपत्ति शून्य बताई थी.
बीना देवी- दक्षिण-पश्चिमी जिले की ही 130 द्वारका-सी वॉर्ड से निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव हार गई हैं. बीना देवी मे भी चुनावी हलफनामे में शून्य संपत्ति बताई थी.
सुनीता- नई दिल्ली जिले के वॉर्ड नंबर 153 से बसपा की उम्मीदवार थी, लेकिन वह चुनाव हार गई हैं. चुनावी हलफनामे में सुनीता ने मजह 3,570 हजार रुपये संपत्ति बताई है. सुनीता पेशे से नर्स हैं.
कुसुम यादव- दिल्ली एमसीडी चुनाव लड़ने वाली सबसे कम संपत्ति वाली उम्मीदवार हैं. वह दक्षिण-पश्चिम जिले के 132 कापसहेड़ा वॉर्ड से निर्दलीय उम्मीदवार थीं, कुसुम ने चुनावी हलफनामे में अपनी संपत्ति दो हजार रुपये से कम बताई थी.
पंकज राणा- कांग्रेस के टिकट पर वॉर्ड नंबर 70, शास्त्री नगर, से प्रत्याशी थे. चुनावी हलफनामे में पंकज ने अपनी संपत्ति ढाई हजार रुपये बताई थी, लेकिन जनता ने उन्हें नकार दिया. पंकज राणा के ऊपर तीन लाख से ज्यादा का लोन भी है.
वहीं, एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार इस बार चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति 2.27 करोड़ रुपये है, जबकि 2017 के निकाय चुनाव में 2,315 उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति 1.61 करोड़ रुपये थी. दिल्ली के एमसीडी चुनाव में कुल 1336 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इसके अलावा रिपोर्ट में यह भी बात सामने आई की कुल 556 करोड़पति उम्मीदवारों ने भी नामांकन पर्चा भरा था.
ये भी पढ़ें- MCD में AAP की फतह पर CM अरविंद केजरीवाल का पहला रिएक्शन, क्या कुछ बोले?