Delhi MCD Results 2022: दिल्ली एमसीडी चुनाव के लिए मतगणना जारी है. शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी (AAP) और बीजेपी (BJP) के बीच कड़ी टक्कर दिख रही है. रुझानों के मुताबिक बीजेपी कई सीटों पर बढ़त बना रही है. हालांकि कुछ सीटों पर कभी बीजेपी तो कभी आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार आगे हो रहे हैं. वोटों की गिनती बुधवार को सुबह 8 बजे से ही जारी है. गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के संसदीय क्षेत्र में भी आम आदमी पार्टी और बीजेपी में कड़ी टक्कर है.


4 दिसंबर को एमसीडी (MCD) के कुल 250 वार्ड पर हुए चुनाव हुए थे. इस बार के एमसीडी चुनाव में 1.45 करोड़ वोटरों में से 50 फीसदी से अधिक लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.


गौतम गंभीर के संसदीय क्षेत्र का हाल


दिल्ली एमसीडी चुनाव को लेकर वोटों की गिनती लगातार जारी है. फिलहाल बीजेपी 106, आम आदमी पार्टी 129 और कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार 10 वॉर्ड में आगे चल रहे हैं. पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद गौतम गंभीर के संसदीय क्षेत्र में एमसीडी के कुल 36 वॉर्ड हैं. ताजा रुझानों के मुताबिक बीजेपी 20 सीट पर आगे है जबकि 14 सीट पर 'आप' आगे चल रही है. कांग्रेस के उम्मीदवार 2 सीट पर बढ़त हासिल किए हुए हैं.


250 वार्ड पर हुए चुनाव


बता दें कि इस साल केंद्र सरकार ने दिल्ली के तीनों नगर निगमों का मिला दिया था, जिसके बाद वार्ड की संख्या घट गई है. इससे पहले साल 2017 के दिल्ली एमसीडी चुनाव (Delhi MCD) में 272 वार्ड थे, लेकिन इस बार परिसीमन के बाद 250 वार्ड रह गए. इस बार चुनाव खत्म होने के बाद ज्यादार एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी (AAP) को एमसीडी पर काबिज होते हुए दिखाया गया था, लेकिन रुझानों में दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है.


ये भी पढ़ें:


MCD Election Result 2022: मनोज तिवारी के गढ़ में चलेगी केजरीवाल की झाड़ू? रुझानों में AAP और बीजेपी में कड़ी टक्कर