MCD Results 2022 Reaction Live: दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने हार की ली जिम्मेदारी, सीएम केजरीवाल बोले- ये बहुत बड़ी जीत है
Delhi MCD Chunav Results 2022 Reaction Live: दिल्ली नगर निगम चुनाव के नतीजे आज जारी किए जा रहे हैं. इस पर सभी पार्टियों के नेताओं की प्रतिक्रिया भी सामने आ रही है. यहां पढ़िए सारी अपडेट.
LIVE
Background
Delhi MCD Results 2022 Reaction Live Updates: दिल्ली नगर निगम के 250 वार्ड के लिए रविवार (4 दिसंबर) को वोटिंग हुई थी. इस दौरान 50.48 प्रतिशत मतदान हुआ था. दिल्ली नगर निगम चुनाव के नतीजे आज जारी किए जाएंगे. 8 बजे से काउंटिंग शुरू होगी. दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के चुनाव में 1,349 उम्मीदवार मैदान में हैं. मतगणना के लिए 42 केंद्र बनाए गए हैं.
मतगणना के लिए केंद्र शास्त्री पार्क, यमुना विहार, मयूर विहार, नंद नगरी, द्वारका, ओखला, मंगोलपुरी, पीतमपुरा, अलीपुर और मॉडल टाउन में बनाए गए हैं. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि सभी केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की 20 कंपनियां, 10,000 से अधिक पुलिस कर्मियों को केंद्रों पर तैनात किया गया है.
दिल्ली नगर निगम चुनाव के नतीजों पर नेताओं की प्रतिक्रिया भी सामने आ रही है. आप और बीजेपी दोनों ने दावा किया है कि वे चुनावों में विजयी होंगे, जबकि कांग्रेस भी अच्छे नतीजे का दावा कर रही है. बीते दिन दिल्ली एमसीडी चुनाव के एग्जिट पोल भी जारी किए गए थे. इनमें से ज्यादातर में आप को सबसे बड़ी पार्टी बताया है जबकि बीजेपी दूसरे नंबर पर है. एमसीडी में पिछले 15 साल से बीजेपी का राज है. हालांकि, इस बार बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होता दिख आ रहा है.
दिल्ली के 2017 के निकाय चुनाव की बात करें तो कब बीजेपी ने 270 वार्डों में से 181 पर जीत हासिल की थी. आप ने 48 वार्ड और कांग्रेस ने 27 वार्ड जीते थे. 2017 में मतदान प्रतिशत लगभग 53 था. वहीं इस बार कुल 50.48 प्रतिशत वोटिंग हुई है. इसमें सबसे अधिक मतदान प्रतिशत (65.72) वार्ड-5 (बख्तावरपुर), जबकि सबसे कम (33.74 प्रतिशत) वार्ड-145 (एंड्रयूज गंज) में दर्ज किया गया है. निकाय चुनावों के लिए 13,638 मतदान केंद्र स्थापित किए थे.
ये दिल्ली की जीत है- सीएम केजरीवाल
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने एमसीडी चुनाव में जीत के बााद पहली प्रतक्रिया एबीपी न्यूज़ को दी है. उन्होंने नतीज़ों पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि, दिल्लीवासियों का बहुत शुक्रिया. ये दिल्ली की जीत है.
जनता ने बीजेपी का अहंकार तोड़ा- दिलीप पांडे
आम आदमी पार्टी के नेता दिलीप पांडे ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, "BJP के 15 साल के कुशासन के खिलाफ दिल्ली के लोग लामबंद हुए हैं. ये जीत दिल्ली के लोगों की जीत है. ये लड़ाई ईमानदारी और BJP के भ्रष्टाचार के खिलाफ थी. दिल्ली के लोगों ने AAP के साथ मिलकर दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी BJP का अहंकार तोड़ा है."
'आप' पर जनता का भरोसा- AAP सांसद संजय सिंह
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने चुनावों के नतीजों पर कहा, "दिल्ली की जनता ने अपने वोट की ताकत दिखा दी है. BJP का 15 साल पुराना किला ध्वस्त हो रहा है. अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर जनता ने अपार भरोसा जताया है."
दिल्ली में एक नई राजनीति की शुरुआत होगी- दुर्गेश पाठक
आम आदमी पार्टी के MCD प्रभारी दुर्गेश पाठक ने नतीजों पर प्रतक्रिया देते हुए कहा, "दिल्ली में BJP के 15 साल के कुकर्मों का कार्यकाल खत्म हुआ. अब दिल्ली में एक नई राजनीति की शुरुआत होगी, दिल्ली साफ होगी. मैं दिल्ली की जनता, अरविंद केजरीवाल और सभी वालंटियर्स का बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं."
सीएम केजरीवाल के घर के बाहर आप कार्यकर्ता मना रहे जश्न
दिल्ली एमसीडी चुनावों के रुझान सामने आ चुके हैं और आम आदमी पार्टी की जीत होते दिख रही है. वहीं, रुझानों के सामने आने के बाद दिल्ली सीएम अरविंंद केजरीवाल के घर के बाहर मिठाई बांटी जा रही हैं. आप कार्यकर्ता नाज गाने के साथ एक दूसरे को मिठ्ठाई खिलाते हुए जश्न मना रहे हैं.