MCD Results 2022 Reaction Live: दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने हार की ली जिम्मेदारी, सीएम केजरीवाल बोले- ये बहुत बड़ी जीत है
Delhi MCD Chunav Results 2022 Reaction Live: दिल्ली नगर निगम चुनाव के नतीजे आज जारी किए जा रहे हैं. इस पर सभी पार्टियों के नेताओं की प्रतिक्रिया भी सामने आ रही है. यहां पढ़िए सारी अपडेट.
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने एमसीडी चुनाव में जीत के बााद पहली प्रतक्रिया एबीपी न्यूज़ को दी है. उन्होंने नतीज़ों पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि, दिल्लीवासियों का बहुत शुक्रिया. ये दिल्ली की जीत है.
आम आदमी पार्टी के नेता दिलीप पांडे ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, "BJP के 15 साल के कुशासन के खिलाफ दिल्ली के लोग लामबंद हुए हैं. ये जीत दिल्ली के लोगों की जीत है. ये लड़ाई ईमानदारी और BJP के भ्रष्टाचार के खिलाफ थी. दिल्ली के लोगों ने AAP के साथ मिलकर दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी BJP का अहंकार तोड़ा है."
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने चुनावों के नतीजों पर कहा, "दिल्ली की जनता ने अपने वोट की ताकत दिखा दी है. BJP का 15 साल पुराना किला ध्वस्त हो रहा है. अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर जनता ने अपार भरोसा जताया है."
आम आदमी पार्टी के MCD प्रभारी दुर्गेश पाठक ने नतीजों पर प्रतक्रिया देते हुए कहा, "दिल्ली में BJP के 15 साल के कुकर्मों का कार्यकाल खत्म हुआ. अब दिल्ली में एक नई राजनीति की शुरुआत होगी, दिल्ली साफ होगी. मैं दिल्ली की जनता, अरविंद केजरीवाल और सभी वालंटियर्स का बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं."
दिल्ली एमसीडी चुनावों के रुझान सामने आ चुके हैं और आम आदमी पार्टी की जीत होते दिख रही है. वहीं, रुझानों के सामने आने के बाद दिल्ली सीएम अरविंंद केजरीवाल के घर के बाहर मिठाई बांटी जा रही हैं. आप कार्यकर्ता नाज गाने के साथ एक दूसरे को मिठ्ठाई खिलाते हुए जश्न मना रहे हैं.
दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने एमसीडी चुनाव की जारी काउंटिंग के बीच बड़ा बयान देते हुए कहा कि एमसीडी में बीजेपी का ही मेयर बनेगा. अभी फिलहाल वोटों की गिनती जारी है. हमने जिस तरह से मुद्दे उठाएं आम आदमी पार्टी के भ्रष्टाचार की पोल खोली. उन्होंने दिल्ली की जनता को धोखा दिया है. आज एमसीडी में चौथी बार बीजेपी सरकार बनाने जा रही है.
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली एमसीडी चुनाव के रुझानों पर बात करते हुए कहा कि, हम आगे बढ़ जाएगें. अभी फिलहाल कांटे की टक्कर बनी हुई है. स्थिति दोपहर करीब 1 बजे तक साफ हो पाएगी. सासंद ने केजरीवाल के घर फूल पर कहा कि, हमारे यहां भी बहुत भरा है, निश्चित रूप से जो जीतता है उसके यहां फूलों से स्वागत होता है. ये तो कांग्रेस के यहां भी है. लड्डू भी बने होंगें पर एक तरह से बीजेपी की जीत हो चुकी है.
चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के बीच बराबरी की टक्कर बनी हुई है. बीजेपी- 112 पर है तो वहीं आप - 112 है. कांग्रेस के हाथ 12 सीटें लगी हैं, निर्दलीय- 4, BSP- 1 पर है.
दिल्ली एमसीडी चुनाव के सामने आ रहे रुझानों में कांग्रेस पार्टी को अब तक 7 सीटें मिली है. इस पर कांग्रेस प्रवक्ता हरिशंकर ने कहा 'हमें पहले से अंदाजा था कि हम नतीजों में कुछ ज्यादा नहीं कर पाएंगे.
बीजेपी प्रवक्ता राजीव जेटली ने कहा कि जिस तरीके से आंकड़े सामने आ रहे हैं उससे साफ पता चल रहा है कि एग्जिट पोल में बीजेपी को गलत दिखाया गया था.
चुनाव आयोग की वेबसाइट के ताजा अपडेट के मुताबिक आम आदमी पार्टी 109 सीटों पर आगे चल रही है. भारतीय जनता पार्टी के हिस्से 105 सीटे, कांग्रेस- 9, निर्दलीय- 4, एनसीपी- 1 पर है.
बीजेपी प्रवक्ता शहजाद जय हिंद ने कहा कि दिल्ली की जनता हमें जो भी जिम्मेदारी देगी हम उसे विनम्रता से स्वीकार करेंगे.
आप नेताओं का पार्टी दफ़्तर में आने का सिलसिला शुरू हो गया है. आम आदमी पार्टी विधायक आतिशी और नेता सौरभ भारद्वाज पंहुच गए हैं. वहीं, आप के वरिष्ठ नेता राघव चड्ढा ने सीएम केजरीवाल के घर पहुंचे हैं.
दिल्ली बीजेपी प्रभारी विजयंत पांडा अन्य मंत्रियों के साथ बीजेपी दफ्तर में मौजूद हैं और लगातार नतीजों पर नजर बनाए हुए हैं.
चुनाव आयोग की वेबसाइट के ताजा अपडेट के मुताबिक बीजेपी 107 सीटों पर आगे है. आम आदमी पार्टी के हिस्से 95 सीटे, कांग्रेस- 9, निर्दलीय- 1, एनसीपी- 1 पर है.
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के पिता गोबिंद राम केजरीवाल ने दावा करते हुए कहा कि एमसीडी में आम आदमी पार्टी की ही जीत होगी. उन्होंने कहा, एमसीडी में इस बार मफलर मैन आएगा.
चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी 106 सीट पर आगे है. वहीं, आम आदमी पार्टी 59 सीटों पर है. कांग्रेस 7, निर्दलीय 2, एनसीपी- 1 पर है.
दिल्ली बीजेपी नेता हरीश खुराना ने कहा, हमने कचरे के निस्तारण के लिए काम किया और यह कोरोना के दौरान भी जारी रहा. बीजेपी ने काम किया है इसलिए हमें विश्वास है कि अगला मेयर बीजेपी का ही होगा. पिछली बार भी सर्वे में बीजेपी को 50 सीटें मिली थीं, लेकिन हम दो-तिहाई बहुमत से जीते थे.
भारती जनता पार्टी के नेता तेजिंदर बग्गा ने कहा, बीजेपी 122 सीट का लीड ले रही है. जैसे-जैसे नतीजे करीब आएंगे बीजेपी और भी जयदा लीड लेगी और चुनावों में जीत हासिल करेगी.
आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि, हमें 180 से ज्यादा सीटें मिलने वाली हैं. अगर वोटर हमारा पक्ष लेते हैं तो हम 230 सीटों के पार भी जा सकते हैं. मेयर हमारी पार्टी का होगा. मुझे लगता है कि एग्जिट पोल आम आदमी पार्टी की जीत की ओर इशारा कर रहे हैं. उन्होंने कहा पहला घंटा पोस्टल का होता है. मजबूरियां होती हैं, डर होता है, अब EVM खुले हैं रुझान बदल जाएंगे और आम आदमी पार्टी जीतेगी.
बीजेपी नेता हरीश खुराना ने सामने आए रुझानों को लेकर कहा कि, हमें विश्वास है कि दिल्ली का अगला मेयर बीजेपी से ही होगा. अभी रुझान आ रहे हैं लेकिन जो 300-400 वोट वहां (आप को) सर्वे में दिखा रहे हैं अगर वे यहां (भाजपा को) आ गए तो हमारी जीत है.
चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक बीजेपी 55 सीटों पर आगे है तो वहीं आम आदमी पार्टी 20 पर और कांग्रेस 3 पर है.
आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने रुझानों के बीच दावा करते हुए कहा कि पार्टी 170 से ज्यादा सीटों पर जीतेगी. दिल्ली वालों ने आप पार्टी को समर्थन दिया है. जनता ने बीजेपी को नकार दिया है साथ ही मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन पर लगाए झूठे आरोपों को जनता ने भांप लिया. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पार्टी कम से कम 155 से 180 सीटों पर जीतेगी.
चुनाव आयोग के मुताबिक बीजेपी 16 सीटों पर आगे है. आम आदमी पार्टी के हिस्से 6 और कांग्रेस के पाले एक सीट आई.
दिल्ली डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया सीएम केजरीवाल के घर पहुंच गए हैं. 167 सीटों पर रुझान सामने आ चुका है औ 90 सीटें पर आम आदमी पार्टी आगे है.
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया अपने घर से निकले. मीडिया कर्मियों ने डिप्टी सीएम से एमसीडी चुनाव के सामने आ रहे रुझानों पर बात करना चाही लेकिन उन्होंने बात नहीं की.
30 सीटों पर रुझान सामने आ गए हैं. 21 सीटें आप के पक्ष में तो 8 पर बीजेपी, कांग्रेस को एक सीट हासिल हुई है.
दिल्ली नगर निगम चुनाव की गिनती शुरू हो गई है और पहला रुझान सामने आ गया है. पहले रुझान में आम आदमी पार्टी आगे चल रही है. वहीं, इससे पहले आम आदमी पार्टी ने नया नारा दिया है. आप का नारा है 'अच्छे होंगे 5 साल, MCD में भी केजरीवाल'.
एमसीडी का पहला रुझान सामने आ गया है. 2 सीट पर आम आदमी पार्टी आगे है.
एमसीडी चुनाव: वोटिंग की गिनती शुरू हो गई है. अब से कुछ देर में पहला रुझान सामने आएगा.
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने चुनाव गिनती से पहले पार्टी की हार स्वीकार कर ली है.
दिल्ली नगर निगम के 250 वार्ड के नतीजे आज जारी किए जाएंगे. 8 बजे से काउंटिंग शुरू होगी. इससे पहले AAP सांसद संजय सिंह ने कहा, "एमसीडी में 15 साल का कुशासन था. बीजेपी ने भारत की राजधानी को कुड़ा-कुड़ा बना दिया ये दिल्ली की जनता को पसंद नहीं आया. बीजेपी ने दिल्ली को कुड़ा घर बना दिया."
बैकग्राउंड
Delhi MCD Results 2022 Reaction Live Updates: दिल्ली नगर निगम के 250 वार्ड के लिए रविवार (4 दिसंबर) को वोटिंग हुई थी. इस दौरान 50.48 प्रतिशत मतदान हुआ था. दिल्ली नगर निगम चुनाव के नतीजे आज जारी किए जाएंगे. 8 बजे से काउंटिंग शुरू होगी. दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के चुनाव में 1,349 उम्मीदवार मैदान में हैं. मतगणना के लिए 42 केंद्र बनाए गए हैं.
मतगणना के लिए केंद्र शास्त्री पार्क, यमुना विहार, मयूर विहार, नंद नगरी, द्वारका, ओखला, मंगोलपुरी, पीतमपुरा, अलीपुर और मॉडल टाउन में बनाए गए हैं. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि सभी केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की 20 कंपनियां, 10,000 से अधिक पुलिस कर्मियों को केंद्रों पर तैनात किया गया है.
दिल्ली नगर निगम चुनाव के नतीजों पर नेताओं की प्रतिक्रिया भी सामने आ रही है. आप और बीजेपी दोनों ने दावा किया है कि वे चुनावों में विजयी होंगे, जबकि कांग्रेस भी अच्छे नतीजे का दावा कर रही है. बीते दिन दिल्ली एमसीडी चुनाव के एग्जिट पोल भी जारी किए गए थे. इनमें से ज्यादातर में आप को सबसे बड़ी पार्टी बताया है जबकि बीजेपी दूसरे नंबर पर है. एमसीडी में पिछले 15 साल से बीजेपी का राज है. हालांकि, इस बार बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होता दिख आ रहा है.
दिल्ली के 2017 के निकाय चुनाव की बात करें तो कब बीजेपी ने 270 वार्डों में से 181 पर जीत हासिल की थी. आप ने 48 वार्ड और कांग्रेस ने 27 वार्ड जीते थे. 2017 में मतदान प्रतिशत लगभग 53 था. वहीं इस बार कुल 50.48 प्रतिशत वोटिंग हुई है. इसमें सबसे अधिक मतदान प्रतिशत (65.72) वार्ड-5 (बख्तावरपुर), जबकि सबसे कम (33.74 प्रतिशत) वार्ड-145 (एंड्रयूज गंज) में दर्ज किया गया है. निकाय चुनावों के लिए 13,638 मतदान केंद्र स्थापित किए थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -