AAP MLA Saurabh Bhardwaj on Anil Chaudhary: दिल्ली एमसीडी चुनाव का आज (7 दिसबर) रिजल्ट आना है. सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी. दिल्ली चुनाव आयोग ने मतगणना के लिए कुल 42 केंद्र बनाए हैं. रिजल्ट से पहले आये एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी की झाड़ू चलती नजर आ रही है. वहीं दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी को एग्जिट पोल पर भरोसा नहीं है. एग्जिट पोल पर अनिल चौधरी के रिएक्शन पर अब आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने तंज कसा है. 


आप विधायक ने अनिल चौधरी पर तंज कसते हुए ट्वीट किया, 'जो अपना वोट तक नहीं डाल पाये, वो भी ज्ञानी बनने की कोशिश में लगे हैं.' बता दें कि दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी का नाम वोटर लिस्ट में नहीं था, इसलिए वो अपना वोट नहीं डाल सके थे. 






चौधरी का वोटर लिस्ट में नहीं था नाम


दिल्ली एमसीडी चुनाव में इस बार कई जगहों पर वोटर लिस्ट में दिक्कतों की खबरें आई थीं. कई वार्ड में लोगों के नाम वोटर लिस्ट में नहीं थे, जिसको चलते वे लोग वोट नहीं डाल सके थे. इन लोगों में अनिल चौधरी का नाम भी आता है. अनिल चौधरी अपनी पत्नी के साथ वोट डालने के लिए गए थे, लेकिन उनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं था. लिहाजा अनिल चौधरी वोट नहीं डाल सके थे, जबकि उनकी पत्नी ने अपना वोट डाला था. 


AAP पर मनोज तिवारी के आरोप


वोटर लिस्ट में आई खामियों को लेकर राजनीति भी खूब देखने को मिली थी. दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी ने इसके लिए आम आदमी पार्टी को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने दावा किया था कि 450 लोगों का वोट काट दिया गया. उन्होंने कहा था कि, 'यह साजिश है. साजिश रचने वालों की जगह जेल में है. आप पार्टी जहां जहां बीजेपी के वोट हैं वहां वहां नाम कटवा रही है.'


एग्जिट पोल पर तिवारी को भरोसा नहीं


एग्जिट पोल पर तिवारी को भी भरोसा नहीं है. उन्होंने दावा किया है कि उनकी पार्टी एग्जिट पोल के नतीजों से कई गुना ज्यादा अच्छा प्रदर्शन करेगी. उन्होंने कहा, 'चुनाव के अंतिम परिणाम बिलकुल अलग होने वाले हैं. पहले यह कहा जा रहा था कि आम आदमी पार्टी  चुनाव में सूपड़ा साफ कर देगी, लेकिन अब तस्वीर बदल चुकी है. मुझे यकीन है कि एग्जिट पोल में जो दावा किया जा रहा है, बीजेपी उससे बेहतर करेगी.'


ये भी पढ़ें-Delhi MCD Results 2022 Live: बीजेपी की होगी वापसी या चलेगी AAP की 'झाड़ू', दिल्ली नगर निगम चुनाव के नतीजे आज, यहां जानें रिजल्ट का हर अपडेट