Delhi MCD: कांग्रेस के दो पार्षद पहले AAP में हुए शामिल...फिर चंद घंटों बाद वापस अपनी पार्टी में आए
MCD Election: दिल्ली कांग्रेस (Delhi Congress) के उपाध्यक्ष अली मेहदी ने वीडियो जारी कर राहुल गांधी से माफी मांगी है. वो नवनिर्वाचित पार्षदों के साथ शुक्रवार को आप (AAP) में शामिल हो गए थे.
Delhi MCD Results 2022: दिल्ली एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) को शानदार जीत मिली है. दूसरे नंबर पर बीजेपी रही, जबकि कांग्रेस का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा. इन सबके बीच कांग्रेस (Congress) के दो नवनिर्वाचित पार्षद पहले आम आदमी पार्टी में शामिल हुए, फिर चंद घंटों बाद ही शुक्रवार को देर रात वापस कांग्रेस में चले गए. आम आदमी पार्टी के विधायक दुर्गेश पाठक ने भी कांग्रेस पार्षदों के AAP में शामिल होने के बारे में जानकारी दी थी.
दिल्ली कांग्रेस उपाध्यक्ष अली मेहदी (Ali Mehdi) पार्टी के दो नवनिर्वाचित पार्षदों के साथ शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (AAP) में शामिल हो गए थे.
AAP में शामिल होकर वापस कांग्रेस में आए
शुक्रवार शाम को दिल्ली कांग्रेस के उपाध्यक्ष अली मेहदी, मुस्तफ़ाबाद वॉर्ड से नवनिर्वाचित कांग्रेस पार्षद सबीला बेगम के पति खुशनूद खान और बृजपुरी से नव निर्वाचित कांग्रेस पार्षद नाजिया खातून के अलावा मुस्तफाबाद के ब्लॉक अध्यक्ष जावेद चौधरी और नेहरू विहार से ब्लॉक अध्यक्ष अलीम अंसारी ने आप के एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक की मौजूदगी में AAP पार्टी ज्वाइन की थी, लेकिन सियासी ड्रामे के बाद सभी नेता वापस कांग्रेस में शामिल हो गए.
राहुल गांधी से मांगी माफी
दिल्ली कांग्रेस (Delhi Congress) के उपाध्यक्ष अली मेहदी ने वीडियो जारी कर राहुल गांधी से माफी मांगी है और कहा है कि उनसे गलती हुई. अब वो वापस कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं. देर रात हुए पॉलिटिकल ड्रामे में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी की मौजूदगी में मुस्तफाबाद से जीते पार्षद ने वापस कांग्रेस ज्वाइन की.
AAP ने 134 सीटें जीती
दिल्ली एमसीडी (Delhi MCD) चुनाव के नतीजे 7 दिसंबर को आए थे. बीजेपी के 15 साल के शासन को खत्म करते हुए आम आदमी पार्टी (AAP) ने बुधवार को एमसीडी की सत्ता पर कब्जा कर लिया. 'आप' ने 250 वॉर्डों में से 134 पर जीत हासिल की, जबकि बीजेपी, जो 2007 से एमसीडी पर शासन कर रही थी, ने 104 सीटों पर जीत हासिल की. कांग्रेस नौ सीटों के साथ तीसरे स्थान पर रही जबकि निर्दलीयों ने तीन वॉर्ड में जीत हासिल की.