नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने महासचिवों और राज्य प्रभारियों की बैठक बुलाई है. इस बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा होनी है. लोकसभा चुनाव पर रणनीति बनाने को लेकर ही परसों सभी प्रदेश अध्यक्षों की बैठक बुलाई गई है.
इस बैठक में हिस्सा लेने जब प्रियंका गांधी कांग्रेस दफ्तर पहुंची तो बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. बता दें कि कांग्रेस की नवनियुक्त महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश की पार्टी प्रभारी प्रियंका गांधी अपने भाई राहुल गांधी के साथ 11 फरवरी को चार दिवसीय दौरे पर लखनऊ जाएंगी. खबरों के मुताबिक पश्चिमी उत्तर प्रदेश के पार्टी प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया भी इस दौरान मौजूद रह सकते हैं.
बता दें कि प्रियंका गांधी के राजनीति में औपचारिक एंट्री पर राहुल गांधी ने कहा था कि अब उत्तर प्रदेश में नये तरीके की सोच आएगी और राजनीति में 'सकारात्मक' बदलाव आएगा. राज्य की 80 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस अकेले चुनाव लड़ रही है.