Delhi Metro Museum: दिल्ली मेट्रो ने अपने म्यूजियम के आकर्षण को बढ़ाने के लिए दो नई चीज अपने संग्रहालय में जोड़ी हैं. देश भर में उपयोग की जाने वाली मेट्रो के 8 मॉडल और मेट्रो की छत पर लगाया जाने वाला एक मूल पेंटोग्राफ. दरअसल पेंटोग्राफ एक उपकरण है जो मेट्रो की छत पर लगाया जाता है. इसका उपयोग ओवरहेड इलेक्ट्रीशियन वायर से बिजली खींचने में होता है. इसके साथ ही दिल्ली मेट्रो के इस संग्रहालय में इन दोनों नई उपस्थितियों के साथ मूल पेंटोग्राफ की तस्वीरें और उससे जुड़ी जानकारी भी प्रदर्शित की जाएगी.


दिल्ली मेट्रो म्यूजियम का आकर्षण और बढ़ा


देश में मेट्रो नेटवर्क के विकास को प्रदर्शित करने के लिए दिल्ली मेट्रो द्वारा उपयोग की जाने वाली मेट्रो सहित आठ अलग-अलग मेट्रो ट्रेनों के मॉडल भी संग्रहालय में प्रदर्शित किए गए हैं. यह प्रदर्शनी लोगों को इस बारे में एक विचार देगी कि पिछले कुछ सालों में भारत में मेट्रो नेटवर्क कैसे तेजी से बढ़ा है. कोविड-19 महामारी से उत्पन्न बाधाओं के बावजूद दिल्ली मेट्रो संग्रहालय ने लगातार नए प्रदर्शन जोड़ने का प्रयास किया है. इसके साथ ही जानी मानी जापान सोसाइटी ऑफ़ सिविल इंजीनियर्स अवॉर्ड जो डीएमआरसी (DMRC) को मिला है उसकी भी प्रदर्शनी की गई है.


ये भी पढ़ें: Lata Mangeshkar Health Update: अभी भी ICU में एडमिट हैं लता मंगेशकर, कुछ दिन और डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगी


म्यूजियम में मेट्रो की शानदार यात्रा का प्रदर्शन


विशाल डिजिटल स्क्रीन के साथ-साथ मेट्रो ट्रेनों, स्टेशनों के अन्य मॉडलों और टनल बोरिंग मशीन (टीबीएम) के कटर-हेड के रखरखाव को सुनिश्चित करने के लिए एक विशेष एजेंसी को शामिल किया गया है. दिल्ली मेट्रो संग्रहालय 2009 में पटेल चौक मेट्रो स्टेशन पर शुरू किया गया था. आज इसमें लगभग 50 विभिन्न पैनल, मॉडल, प्रदर्शन, फोटो गैलरी आदि हैं जो दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की शानदार यात्रा का वर्णन करते हैं.


ये भी पढ़ें: Omicron-Delta Variant: ओमिक्रोन और डेल्टा वेरिएंट के लक्षणों में ये है अंतर, ऐसे करें पहचान