नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो कल से ही तकनीकी खराबी के कारण रुक-रुक कर चल रही है. इस वजह से मेट्रो से रोज आने-जाने वाले हजारों लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली मेट्रो में यह दिक्कत मुख्य रूप से वैशाली से यमुना बैंक के बीच वाली ब्लू लाइन पर आ रही है. इस सेक्शन पर मेट्रो के ठीक से नहीं चल पाने के कारण पूरे ब्लू लाइन पर मेट्रो परिचालन में दिक्कतें आ रही हैं.
दिल्ली मेट्रो में यह खराबी कल शाम से ही आ रही है. मरम्मत का काम जारी है और इसके जल्द से जल्द ठीक हो जाने की उम्मीद है. इस समस्या के कारण दिल्ली मेट्रो की फ्रीक्वेंसी भी घट गई है. नोएडा से द्वारका तक सीधी जाने वाली मेट्रो 4.30 मिनट की फ्रीक्वेंसी पर चल रही है जिसका संचालन सीधे ऑपेरशन सेंट्रल कंट्रोल से हो रहा है. वहीं, यमुना बैंक से वैशाली सेक्शन के बीच मेट्रो 5.30 मिनट की फ्रीक्वेंसी से चल रही है.
दिल्ली मेट्रो के ब्लू लाइन पर कल आये टेक्निकल स्नैग के बाद लोगों को आज भी समस्या की आशंका नहीं थी. इसके कारण ऑफिस से लेकर बिजनेस और पर्सनल काम पर जा रहे लोगों को भारी परेशानी हो रही है. यह समस्या बुधवार को ब्लू लाइन पर सिग्नल की समस्या की वजह से ऑपरेशनल कंट्रोल रूम से सम्पर्क टूट जाने के कारण उत्पन्न हुई है. कल इस समस्या के कारण तकरीबन आधे घण्टे का ब्लैक आउट भी हुआ था. सिग्नल में समस्या की वजह से मेट्रो की स्पीड कम हो जाती है.
यह भी पढ़ें-
CBI Vs CBI: SC ने सरकार से पूछा- अधिकारियों को हटाने से पहले चयन समिति से बात क्यों नहीं की?
राहुल गांधी का पीएम मोदी पर तंज, कहा- प्रेस कॉन्फ्रेंस करिए, सवालों के बौछारों का लुत्फ उठाइए
देखें वीडियो-