नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा चुनावों की तैयारियां शुरु कर दी हैं. सीएम केजरीवाल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दिल्ली की डीटीसी बसों, कलस्टर बसों और मेट्रो ट्रेन में महिलाओं को फ्री यात्रा कराने और सीसीटीवी कैमरे लगाने जैसे बड़े एलान किए हैं. दिल्ली में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं.


प्रेस कॉन्फ्रेंस में अरविंद केजरीवाल ने क्या-क्या एलान किए हैं. 




  1. सीएम केजरीवाल ने कहा, ‘’हमारी सरकार के लिए महिलाओं की सुरक्षा सबसे बड़ा मुद्दा है. दिल्ली में सीसीटीवी लगाने की हम दो साल से कोशिश कर रहे थे. अब कैमरे लगने का टेंडर और प्रोपोजल पास हो चुका है. 70 हजार कैमरों का सर्वे पूरा हो चुका है और 2 लाख 10 हजार का होना बाकी है. 8 जून से दिल्ली में कैमरे लगने शुरु हो जाएंगे. सरकारी स्कूलों में भी कैमरे लगने शुरु हो गए हैं. नवंबर तक ये काम पूरा हो जाएगा.’’

  2. केजरीवाल ने कहा, ‘’पब्लिक ट्रांसपोर्ट महिलाओं के लिए सबसे सुरक्षित माना गया है. इसको ध्यान में रखते हुए सरकार ने फैसला किया है कि दिल्ली में सभी डीटीसी, कलस्टर बसों साथ ही दिल्ली मेट्रों में महिलाओं के लिए यात्रा मुफ्त की जाएगी.’’

  3. केजरीवाल ने कहा, ‘’जो सब्सिडी दी जा रही है उसे किसी पर थोपी नहीं जाएगी. जो महिलाएं टिकट खरीद सकती हैं वह टिकट खरीदें. हम अपील करते हैं कि जो महिलाए टिकट खरीद सकती हैं वह खरीदें ताकि बाकी महिलाओं को इसका फायदा मिल सके. हम कोशिश करेंगे कि दो से तीन महीने के अंदर इस फैसले को लागू किया जा सके.’’

  4. केजरीवाल ने कहा, ‘’हमने डीटीसी और मेट्रो अधिकारियों को इस काम को पूरा करने के निर्देश दे दिए हैं और एक हफ्ते में वो डिटेल रिपोर्ट देंगे कि आखिर कैसे इसे लागू किया जाएगा. इसे लागू करने में जो लागत होगी उसे दिल्ली सरकार वहन करेगी. सरकार को यह फैसला लागू करने में करीब 700-800 करोड़ रुपये का अतिरिक्त खर्चा आएगा.’’

  5. केजरीवाल ने कहा, ‘’इन योजनाओं को लागू कैसे किया जाए, इसके लिए हम जनता से सुक्षाव मांगते हैं. जनता अपने सुक्षाव Delhiwomensafety@gmail.com, chairman, ddc 33, samnath marg, delhi 54 पर अपने सुक्षाव भेज सकती है.’’

  6. केजरीवाल ने कहा, ‘’अभी डीटीसी और मेट्रो में करीब 33 फीसदी महिलाएं सफर करती हैं. डीटीसी में महिलाओं के लिए पहले से ही मार्शल तैनात हैं. लेकिन अब कलस्टर बसों में भी मार्शल तैनात किए जाएंगे साथ ही सभी बसों के अंदर कैमरे लगाए जाएंगे.’’

  7. केजरीवाल ने कहा, ‘’इस महीने से दिल्ली में नई बसें आनी शुरू हो जाएंगी. 25-30 बसे इस महीने आ जाएंगी और नवंबर तक 1000 बसें आ जाएंगी. इतना ही नहीं उसके अगले 7-8 महीने तक और दो हजार बसें आ जाएंगी. अगले 10 महीनों के अंदर दिल्ली में 3000 बसों की डिलिवरी हो जाएगी.’’

  8. केजरीवाल ने कहा, ‘’ मुफ्त सफर को लेकर केंद्र सरकार से अनुमति की जरूरत नहीं है क्योंकि दिल्ली सरकार सब्सिडी दे रही है और इसकी लागत दिल्ली सरकार उठाएगी. ऐसे में किसी अनुमति की जरूरत नहीं है.’’

  9. केजरीवाल ने कहा, ‘’अगर दिल्ली में बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी तो इससे प्रदूषण में बहुत कमी आएगी, क्योंकि इससे प्राइवेट कार, बाईक वालों की संख्या घटेगी. वह पब्लिक ट्रांस्पोर्ट में सफर करेंगे.’’

  10. केजरीवाल ने कहा, ‘’हमने दिल्ली में पानी मुफ्त में दिया, बिजली को सस्ता किया अब मेट्रो और बसों में महिलओं को मुफ्त सफर कराने जा रहे हैं इसमें गलत क्या है. अच्छे काम के लिए कोई मुहूर्त नहीं होता.’’


यह भी पढ़ें-

मोदी सरकार 2 का बड़ा फैसला, NSA अजीत डोभाल को दिया कैबिनेट रैंक का दर्जा

दिल्ली-यूपी, राजस्थान समेत कई राज्यों में भीषण गर्मी से हाहाकार, 30 से ज्यादा लोगों की मौत

पहाड़ों पर बारिश से आफत: उत्तराखंड के चमोली और अल्मोड़ा में बादल फटने से 2 लापता, एक की मौत

जम्मू-कश्मीर: शोपियां एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने मार गिराए 2 आतंकी, इस साल अबतक 103 आतंकी ढेर