नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो की ट्रेनों में सामाजिक दूरी सुनिश्चित करने के प्रयासों को बढ़ाते हुए डीएमआरसी ने कोच के भीतर फर्श पर संकेतक लगाए हैं. इस तरह के संकेतक इससे पहले हर दूसरी सीट पर लगाए जा चुके हैं.


सोमवार देर शाम तक करीब 2.5 लाख लोगों ने अलग-अलग लाइनों पर दिल्ली मेट्रो सेवा का इस्तेमाल किया. कोविड-19 की वजह से 169 दिन बाद पूर्ण रूप से बहाल हुई सेवा का यह पहला कार्यदिवस दिन था.


कोविड-19 के प्रसार को रोकने और सामाजिक दूरी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) यात्रियों को जागरूक करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रहा है.


सोमवार को डीएमआरसी ने ट्वीट किया कि हर दूसरी सीट पर संकेतकों को लगाने के अलावा डीएमआरसी अब ट्रेन के फर्श पर भी सामाजिक दूरी वाले संकेतक लगा रही है. 800 डिब्बों में पहले ही ये संकेतक लगा दिए गए हैं और एक सप्ताह के भीतर शेष 1400 मेट्रो डिब्बों में भी ये संकेतक लगा दिए जाएंगे.


यह भी पढ़ें. 


Weather Update: अगले 24 घंटों में आंध्र प्रदेश, तेलंगाना के साथ साथ असम, मेघालय में भारी बारिश का अनुमान


बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री की ग्रामीणों ने लगाई क्लास, कहा- इस बार कोई नहीं देगा आपको वोट