नई दिल्ली:  दिल्ली मेट्रो के नाम एक औऱ कामयाबी दर्ज हुई है. ये है लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स में अपने एक काम से नाम दर्ज कराने का.  मेट्रो ने एक महीने में 200 गार्डर खड़े कर  लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में जगह बना ली है. ये गार्डर नोएडा से ग्रेटर नोएडा गलियारे में खड़े किए गए हैं.


डीएमआरसी प्रमुख मंगू सिंह को लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्डस का प्रमाण पत्र औपचारिक रूप से शुक्रवार को सौंपा गया. डीएमआरसी ने एक बयान में कहा, ‘भारत में महीने भर के भीतर किसी भी मेट्रो गलियारे में खड़े किए गए यू आकार के ये सर्वाधिक संख्या में गार्डर हैं.’

आपको बता दें कि नोएडा से ग्रेटर नोएडा का ये गलियारा तीस किलो मीटर लंबा है. एक महीने मे 200 गार्डर डालने का रिकार्ड इसी मेट्रो गलियारे में डालकर बना है.  इस गलियारे में ऐसे 2002 गार्डर डाले गए हैं. इस गलियारे में 21 स्टेशन होंगे.