नई दिल्ली: आज से दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले लोगों की जेब कुछ ढीली हो जाएगी क्योंकि दिल्ली मेट्रो का किराया अब बढ़ गया है. दिल्ली एनसीआर में मेट्रो से सफर करने वाले लोगों को अब ज्यादा किराया देना होगा.
डीएमआरसी ने आज से जो किराया लागू किया है उसके मुताबिक 2 किलोमीटर तक किराया 10 रुपए ही रहेगा. 2 से 5 किलोमीटर तक किराया 15 रुपए से बढ़कर 20 रुपए हो गया है. 5 से 12 किलोमीटर तक 20 से बढ़कर 30 रुपए, 12 से 21 किलोमीटर तक 30 से बढ़कर 40 रुपए, 21 से 32 किलोमीटर तक 40 से बढ़कर 50 रुपए और 32 किलोमीटर से अधिक पर 50 से बढ़कर 60 रुपए किराया हो गया है.
मेट्रो ने स्मार्ट कार्ड इस्तेमा करने वालों की राहत दी है. किराये में पिक ऑवर में 10 फीसदी और नॉक पिक ऑवर में 20 फीसदी रियायत को जारी रखा है.
मेट्रो में किराया बढ़ाने के खिलाफ कल दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी ने जमकर हंगामा किया. किराया बढ़ाए जाने के विरोध में विधानसभा में प्रस्ताव भी पारित किया गया. दिल्ली सरकार मेट्रो किराए में बढ़ोतरी को एक साजिश बता रही है.
खास बात ये कि इस साल मई में भी मेट्रो का किराया बढ़ाया गया था और बीते छह महीने में ये दूसरी बार है जब मेट्रो का किराया बढाया गया है.