नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो में सफर करने वालों को आज से थोड़े ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे. 2 दिन पहले दिल्ली मेट्रो की ओर से किराये में बढ़ोतरी की घोषणा किए जाने के बाद बढ़े हुए किराए आज से लागू हो गए हैं. दिल्ली मेट्रो में अब न्यूनतम किराया 10 रुपये और अधिकतम किराया 50 रुपये लगेगा.
मेट्रो 2 फेस में किराया बढ़ाएगी, अगला फेस अक्टूबर में लागू होगा. अभी बढ़ाया हुआ ये मौजूदा किराया सितंबर तक लागू होगा. इसके साथ ही मेट्रो ने नॉन पीक ऑवर्स में डिस्काउंट का भी एलान किया है. अगर आप सुबह 6 बजे 8 बजे तक, दोपहर 12 बजे से बजे तक और फिर रात में 9 के बाद स्टेशन से बाहर निकलते हैं तो 10 फीसदी डिस्काउंट मिलेगा.
न्यूनतम किराया 8 रुपए की जगह अब 10 रुपए होगा जबकि अधिकतम किराया मौजूदा 30 रुपये के स्थान पर सितंबर तक 50 रुपए होगा और अक्टूबर से 60 रुपए हो जाएगा.
किस दूरी के लिए कितना किराया?
- 0-2 किलोमीटर के लिए 10 रुपये
- 2-5 किलोमीटर के लिए 15 रुपये
- 5-12 किलोमीटर के लिए 20 रुपये
- 12-21 किलोमीटर के लिए 30 रुपये
- 21-32 किलोमीटर के लिए 40 रुपये
- 32 किलोमीटर से आगे के लिए 50 रुपये
रविवार और सरकारी छुट्टी के दिन किराया
- 0-12 किलोमीटर के लिए 10 रुपये
- 12-21 किलोमीटर के लिए 20 रुपये
- 21-32 किलोमीटर के लिए 30 रुपये
- 32 किलोमीटर से आगे के लिए 40 रुपये
एक अक्टूबर के बाद इतना बढ़ जाएगा किराया
- 0-2 किलोमीटर के लिए 10 रुपये
- 2-5 किलोमीटर के लिए 20 रुपये
- 5-12 किलोमीटर के लिए 30 रुपये
- 12-21 किलोमीटर के लिए 40 रुपये
- 21-32 किलोमीटर के लिए 50 रुपये
- 32 किलोमीटर से आगे के लिए 60 रुपये
आखिरी बार 2009 में बढ़ा था किराया
फेयर फिक्सेशन कमिटी ने दिल्ली मेट्रो को किराया बढ़ाने का सुझाव दिया था. पिछली बार मेट्रो ने 2009 में किराया बढ़ाया था जब न्यूनतम किराये को 6 रुपये से आठ रुपये और अधिकतम किराया 22 से 30 रुपये किया गया था. एमसीडी चुनाव के मद्देनजर किराया बढ़ाने की घोषणा नहीं की जा सकी थी लेकिन चुनाव खत्म होने और नतीजे आने के बाद मेट्रो के किरायों में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया गया.