नई दिल्ली: नजफगढ़ के शहरी ग्रामीण इलाके को दिल्ली मेट्रो से जोड़ने वाली 4.2 किलोमीटर लंबी ग्रे लाइन का शुक्रवार को उद्घाटन किया गया. केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस कॉरिडोर पर ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. डीएमआरसी के मुताबिक आज शाम पांच बजे से इस रूट पर मेट्रो सेवा शुरू होगी.


हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि इस कॉरिडोर के खुलने के साथ ही दिल्ली-एनसीआर में दिल्ली मेट्रो का दायरा बढ़ कर 377 किलोमीटर हो गया है. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि नजफगढ़ के लोग लंबे समय से इसकी मांग कर रहे थे. उन्होंने कहा कि इस कॉरिडोर से ग्रामीण इलाकों में रह रहे लोगों को भी लाभ मिलेगा.


महाराष्ट्र: नारायण राणे के बेटे नितेश ने बीजेपी ज्वाइन की, कंकावली से चुनाव लड़ेंगे


अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ''नजफगढ़ के लोगों का वर्षों का इंतज़ार ख़त्म हुआ. ब आप दिल्ली के किसी भी कोने में अधिकतम एक घंटे में पहुँच सकते हैं. दिल्ली देहात के लोगों को मलाल था कि पिछली सरकारों ने उनके लिए कुछ नहीं किया. पर अब वे बहुत ख़ुश हैं-मेरी सरकार ने दिल्ली देहात में जितना विकास किया उतना कभी नहीं हुआ.''


वहीं हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट कर कहा, ''द्वारका से नजफगढ़ ग्रे लाइन ने अब दिल्ली के कई और इलाकों को डीएमआरसी के नक्शे ला दिया है. इससे इन क्षेत्रों के लोगों को बेहतर कनेक्टिविटी और ट्रैफिक की भीड़ से राहत मिलेगी. आज के उद्घाटन के साथ देश का कुल मेट्रो नेटवर्क 667 किमी को पार कर गया है.''


बालाकोट एयर स्ट्राइक पर प्रतीकात्मक वीडियो जारी, वायुसेना ने कहा- हम हर चुनौती और कार्रवाई के लिए तैयार


यह भी देखें