नई दिल्ली: केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने आज मेट्रो ट्रेनों के परिचालन के लिए विस्तृत मानक संचालन प्रक्रियाएं (एसओपी) जारी किया. साथ ही डीएमआरसी ने मेट्रो परिचालन का टाइम-टेबल जारी किया है.
DMRC ने कहा कि हम केवल एक लाइन को फिलहाल खोलेंगे. सुबह सात बजे से 11 बजे तक मेट्रो सेवा चलेगी और उसके बाद शाम के चार बजे से आठ बजे तक मेट्रो चलेगी.
डीएमआरसी चीफ मंगु सिंह ने कहा कि समयपुर बादली से हुड्डा सिटी सेंटर के बीच सात सितंबर से मेट्रो चलेगी. मेट्रो का दूसरा फेज 9 सितंबर को शुरू होगा. इस फेज में ब्लू लाइन, पिंक लाइन और गुड़गांव लाइन को शुरू किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि मेट्रो स्टेशन पर कुछ चुनिंदा गेट को ही एंट्री के लिए खोलना जाएगा. एग्जिट के लिए अलग गेट होगा. केवल स्मार्ट कार्ड और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करने की अनुमति होगी.
केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने बताया कि ट्रेनों की फ्रीक्वेंसी को नियमित किया जाएगा. कंटेनमेंट जोन में मेट्रो स्टेशन बंद रहेंगे. यात्रियों को फेस मास्क पहनना अनिवार्य होगा. थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही यात्रियों को यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी. दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा.
मंत्रालय ने कहा कि श्रेणीबद्ध और कैलिब्रेटेड तरीके से मेट्रो रेल सेवाओं की शुरुआत की जाएगी. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अगर नहीं होगा तो स्थिति की समीक्षा की जाएगी.
केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि स्टेशन पर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को सही ढ़ंग से लागू कराने के लिए मेट्रो ट्रेन स्टेशन पर उचित समय तक रुकेगी. अब पांच से सात मिनट तक मेट्रो, स्टेशन पर रुक सकती है. मेट्रो ट्रेन उन स्टेशन पर नहीं रुकेगी जहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जाएगा.
इससे पहले सात सितंबर से मेट्रो चलाए जाने को लेकर दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने केजरीवाल सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. ये मंजूरी दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की बैठक में दी गई.