नई दिल्लीः जामिया इलाके में हुई फायरिंग के बाद मौजूदा तनाव को देखते हुए दिल्ली मेट्रो ने सुरक्षा के लिहाज से तीन मेट्रो स्टेशनों को बंद कर दिया है. इसके तहत जामा मस्जिद, आईटीओ और दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशन के एंट्री और एग्जिट गेट बंद कर दिए गए हैं.

क्यों उठाया DMRC ने ये कदम
जामिया इलाके में आज शांतिपूर्ण प्रदर्शन के दौरान गोपाल नाम के शख्स ने गोली चला दी. इससे जामिया इलाके में शादाब आलम नाम के युवक को गोली लगी और वो घायल हो गया. दरअसल छात्रों और प्रदर्शनकारियों की जामिया इलाके से राजपथ तक मार्च निकालने की योजना थी लेकिन इसके पहले ही गोपाल ने गोली चला दी और इलाके में भारी तनाव फैल गया. इस समय पुलिस ने छात्रों को रोक रखा है और प्रदर्शनकारी मार्च निकालने की मांग लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.

सूत्रों के मुताबिक जामिया फायरिंग के आरोपी का नाम गोपाल है. वह ग्रेटर नोएडा के जेवर का रहने वाला है. आरोपी शख्स ने इस घटना को अंजाम देने से पहले फेसबुक लाइव किया था. फेसबुक पर आरोपी शख्स का अकाउंट रामभक्त गोपाल के नाम से है. इस दौरान उसे अपने फेसबुक पर कई पोस्ट भी किए. एक पोस्ट में रामभक्त गोपाल ने लिखा था ''शाहीन भाग, खेल खत्म''.

पुलिस प्रदर्शनकारियों से लगातार अपील कर रही है कि वो बैरीकेडिंग को तोड़ने या हटाने की कोशिश न करें और उनको चोट लग सकती है. हालांकि स्थिति बेहद तनावपूर्ण बने हुए हैं और छात्रों ने बैरीकेडिंग की रस्सियां काटने और जलाने की भी कोशिश की है. छात्र लगातार दिल्ली पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं और लोगों की संख्या यहां बढ़ती जा रही है.

जामिया फायरिंग: घटना को अंजाम देने से पहले आरोपी शख्स ने किया फेसबुक लाइव, लिखा- शाहीन बाग, खेल खत्म

जामिया यूनिवर्सिटी के मार्च से पहले शख्स ने चलाई गोली, कहा- 'आओ मैं तुम्हें आजादी देता हूं'