कालकाजी मंदिर-जनकपुरी मैजेंटा लाइन का हुआ उद्घाटन, कल से कर पाएंगे सफर
24.82 किलोमीटर की इस मेट्रो लाइन में से 23 किलोमीटर मेट्रो लाइन अंडरग्राउंड है. इसमें केवल दो स्टेशन सदर बाजार और शंकर विहार अंडरग्राउंड नहीं हैं. बाकी सभी स्टेशन अंडरग्राउंड हैं.
![कालकाजी मंदिर-जनकपुरी मैजेंटा लाइन का हुआ उद्घाटन, कल से कर पाएंगे सफर Delhi Metro Magenta Line: Janakpuri West-Kalkaji Mandir section now open कालकाजी मंदिर-जनकपुरी मैजेंटा लाइन का हुआ उद्घाटन, कल से कर पाएंगे सफर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/05/28155614/2018_5img28_May_2018_PTI5_28_2018_000165B.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: कालकाजी मंदिर से जनकपुरी पश्चिम तक के हिस्से को जोड़ने वाली मेट्रो की मजेंटा लाइन का आज उद्घाटन हुआ. इससे नोएडा और साउथ दिल्ली के बीच यात्रा में लगने वाले समय में कमी आएगी. केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिह पुरी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस मेट्रो लाइन का उद्घाटन किया. वहीं नोएडा से गुरुग्राम तक के सफर में तीस मिनट की कमी आएगी. मंगलवार को इसे आम लोगों के लिए शुरू कर दिया जाएगा.
इस कॉरिडोर के अंतर्गत आने वाले स्टेशन जनकपुरी वेस्ट, डाबरी मोड़, दशरथपुरी, पालम, सदर बाजार, टर्मिनल 1-आईजीआई एयरपोर्ट, शंकर विहार, वसंत विहार, मुनरिका, आर.के. पुरम, हौज खास, आईआईटी, पंचशील पार्क, चिराग दिल्ली, जी.के. एंक्लेव, नेहरू एंक्लेव हैं.
इस लाइन के अंतर्गत नोएडा के बोटेनिकल गार्डन और साउथ दिल्ली के कालकाजी मंदिर तक मेट्रो लाइन पिछले साल दिसंबर में ही शुरू हो गया था. मजेंटा लाइन के इस विस्तार के बाद जनकपुरी पश्चिम और हौजखास में यात्रियों को ब्लू लाइन (नोएडा सिटी सेंटर/वैशाली- द्वारका सेक्टर 21) और येलो लाइन (हुडा सिटी सेंटर-समयपुर बादली) के लिए स्टेशन इंटरचेंज की सुविधा मिलेगी.
24.82 किलोमीटर की इस मेट्रो लाइन में से 23 किलोमीटर मेट्रो लाइन अंडरग्राउंड है. इसमें केवल दो स्टेशन सदर बाजार और शंकर विहार अंडरग्राउंड नहीं हैं. बाकी सभी स्टेशन अंडरग्राउंड हैं. मेट्रो के इस लाइन के शुरू होने से दिल्ली मेट्रो के कुल कोरिडोर का विस्तार 278 किलोमीटर और 202 स्टेशनों तक हो जाएगा."
इस लाइन के जरिए इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे के डोमेस्टिक टर्मिनल तक सीधे पहुंचा जा सकेगा. नोएडा के लोग भी अब सीधे हवाईअड्डे के डोमेस्टिक टर्मिनल तक पहुंच सकेंगे. मजेंटा लाइन साउथ दिल्ली के कुछ महत्वपूर्ण क्षेत्रों से गुजरकर सीधे पश्चिम दिल्ली को जोड़ेगी और आखिर में यमुना नदी पारकर नोएडा आएगी. दिल्ली मेट्रो की शुरुआत 2002 में हुई थी और काम-काज वाले दिन इसमें लगभग 27 लाख यात्री प्रतिदिन सवार होते हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)