एक्सप्लोरर
Advertisement
दिल्ली मेट्रों में फ्री सफर का 2-3 महीने में मिल सकता है महिलाओं को लाभ, पिंक टोकन से मिलेगी मुफ्त सेवा
दिल्ली मेट्रो में महिलाओं को फ्री सफर देने की घोषणा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने की है. इस योजना को लागू करने के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है. खबर है कि फ्री सफर के लिए महिलाओं को पिंक कलर का टोकन जारी किया जा सकता है.
नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो में महिलाओं को फ्री सफर की सुविधा का लाभ देने के लिए पिंक कलर का टोकन जारी किया जा सकता है. इस बारे में जानकारी दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने दी. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार और डीएमआरसी अगले दो से तीन महीने में इस योजना को शुरू करने के लिए काम कर रही है.
सीएम केजरीवाल ने की थी घोषणा
बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कुछ दिनों पहले घोषणा कि है कि महिलाओं को दिल्ली मेट्रो और डीटीसी बसों में मुफ्त सफर का लाभ मिलेगा. दिल्ली के सीएम ने कहा है कि अगले दो-तीन महीने में महिलाओं को बसों और मेट्रों में मुफ्त सफर मिलने लगेगा. अब इसे लागू करने को लेकर तैयारी चल रही है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने योजना की घोषणा के समय कहा था कि इसे लागू करने में 700 से 800 करोड़ रुपए का खर्च आ सकता है.पिंक टोकन से होगा फ्री में सफर
हिन्दुस्तान टाइम्स को दिल्ली मेट्रो के एक अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर बताया कि मुफ्त सफर का मतलब ये नहीं होगा कि महिलाएं बिना टोकन लिए मेट्रो में बैठ जाएंगी. उन्होंने कहा, ''योजना के लागू हो जाने के बाद महिलाओं को टोकन दिया जाएगा जिसमें मेट्रो स्टाफ महिला यात्री से उनका डेस्टिनेशन पूछकर किराए के बराबर रुपए टोकन में डाल देंगे. इससे वह अपने गंतव्य तक सफर कर सकेंगी.''लंबे समय के लिए योजना लागू करने में 10 महीने का समय लगेगा
मंत्री कैलाश गहलोत ने बताया कि मेट्रो स्टेशन पर अगर भीड़ बढ़ेगी तो इसके लिए दिल्ली सरकार सिविल डिफेंस वॉलिटियर्स को मेट्रो स्टेशनों पर तैनात करने के लिए तैयार है. लंबे समय में योजना को लागू करने पर परिवहन मंत्री ने कहा कि इसके लिए महिलाओं को पिंक कार्ड जारी किया जा सकता है. वहीं, दिल्ली मेट्रो ने कहा है कि लंबे समय के लिए योजना को लागू करने में 10 महीने का समय लग सकता है.विधानसभा से पास कराना होगा
बता दें कि दिल्ली सरकार ने परिवहन विभाग को इस संबंध में कैबिनेट नोट तैयार करने के लिए 11 जून तक का समय दिया है. इसके बाद इसे कैबिनेट से पास किया जाएगा. फिर इसे दिल्ली विधानसभा में पास कराया जाएगा. इसका विधानसभा से पास किया जाना इसलिए जरूरी है क्योंकि इसके लिए अलग से बजट देना होगा.बंगाल चुनाव में टीएमसी के लिए काम करेंगे प्रशांत किशोर, कोलकाता में ममता बनर्जी से हुई मुलाकात
पूर्व पीएम वाजपेयी के घर में रहेंगे गृह मंत्री अमित शाह, लोकसभा की आवास समिति ने आवंटित किया बंगला जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग में आतंकियों ने जवान अहमद बेग की गोली मारकर हत्या की, ईद की छुट्टी पर घर आए थे 53 साल बाद रिटायर होंगे IT क्षेत्र के महारथी अजीम प्रेमजी, अब बेटे रिशद संभालेंगे कमान
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion