नई दिल्ली: देश में जारी लॉकडाउन के बीच ट्रेन, बस, हवाई यात्रा सभी पर प्रतिबंध लगा हुआ है. हालांकि अब उम्मीद की जा रही है कि 17 मई के बाद यातायात के साधन शायद खोल दिए जाएं. कोरोना वायरस संक्रमण के खौफ के बीच लॉकडाउन जारी रहने से दिल्ली मेट्रो भी एक महीने से ज्यादा समय से ठप हैं.
दिल्ली मेट्रो रेल निगम की ट्रेनें अपनी तरफ से पूरी तरह तैयार है कि जैसे ही सरकार का आदेश होगा एक बार फिर दिल्ली के लोगों के लिए मैट्रो चलने लगेगी. दिल्ली मेट्रो संचालन के लिए पूरी तरह तैयार है इस बात की जानकारी DMRC के अधिकारियों ने दिया.
DMRC से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक, दिल्ली मेट्रो का संचालन जब भी शुरू किया जाएगा, इसके लिए हम तैयार हैं. मेट्रो संचालन शुरू होने में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं आए. इसके लिए लॉकडाउन के बावजूद ट्रेनों का संचालन बीच-बीच में किया जा रहा है. DMRC की तैयारी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दिल्ली मेट्रो के 264 स्टेशनों और 14 डिपो को इस तरह तैयार रखा गया है कि मंजूरी मिलते ही ट्रेनों का संचालन शुरू किया जा सके.
यहां आपको बता दें कि बेशक इन दिनों दिल्ली के लोगों के लिए मेट्रो सेवा बंद हो लेकिन इस बीच मेंटेनेंस को लेकर किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं आए, इसलिए लॉकडाउन के दौरान दिल्ली मेट्रो ने 3500 चक्कर लगाए हैं.