नई दिल्लीः जाट आंदोलन के चलते मेट्रो और बस सेवाएं बंद होने की खबर से परेशान लोगों के लिए एक राहत की खबर आ गई है. बस, मेट्रो, ट्रेन जैसी सेवा पहले की तरह ही चालू रहेगी और इसमें कोई बदलाव नहीं होगा. खासतौर पर ये खबर दिल्ली-एनसीआर वालों के लिए काफी राहत देने वाली है. कल मेट्रो सेवा सभी स्टेशनों पर हमेशा की तरह चालू रहेगी लेकिन पटेल चौक, केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन, लोक कल्याण मार्ग स्टेशन से बाहर निकलने पर रोक रहेगी.


दिल्ली पुलिस ने कहा है कि आवाजाही को लेकर लगी रोक भी खत्म हो गई है लेकिन एहतियातन पुलिस बल की तैनाती रहेगी ताकि किसी तरह की गड़बड़ ना हो. दिल्ली पुलिस ने मेट्रो स्टेशनों पर जाट आंदोलन की वजह से कोई दिक्कत ना हो इसके लिए अतिरिक्त सुरक्षा बढ़ाई थी.


इससे पहले जाट आरक्षण संघर्ष समिति ने जाट आरक्षण की मांग को लेकर सरकार और आंदोलनकारियों के बीच समझौता बातचीत सफल होने के बाद दिल्ली कूच का अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज यहां जाट आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष यशपाल मलिक के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा की. इसी खबर के आने के बाद ही दिल्ली मेट्रो को रोकने के फैसले के वापस ले लिया गया.


दिल्ली मेट्रो रोजाना के यात्रियों के लिए बेहद जरूरी हो चुकी है और ऐसे में आज रात से मेट्रो सेवाओं के चुनिंदा जगहों पर बंद होने की खबरों से यात्री चिंता में थे. सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं भी चल रही हैं और बोर्ड ने छात्रों के लिए भी कल की परीक्षा में समय से पहुंचने के लिए एडवाइजरी जारी की थी. अब ये खबर आने से उन सभी छात्रों को भी दिक्कत नहीं होगी.