नई दिल्ली: दिल्ली के केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन पर तकनीकी खराबी के कारण गुरूवार सुबह कुछ समय के लिए सेवाएं प्रभावित रहीं. वॉयलेट लाइन दिल्ली के कश्मीरी गेट को फरीदाबाद के एस्कॉर्ट मुजेसर से जोड़ती है. मेट्रो के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘केंद्रीय सचिवालय पर सुबह ओएचई (ऊपरी बिजली लाइन) में कुछ समस्या समस्या थी और सेवाएं करीब 15 मिनट के लिए प्रभावित रहीं.’’


उन्होंने कहा, ‘‘समस्या को ठीक कर दिया गया और सेवाएं सामान्य चल रही हैं.’’ वॉयलेट लाइन पर दस जुलाई को मंडी हाउस और आईटीओ मेट्रो स्टेशनों के बीच करीब एक घंटे तक सेवाएं प्रभावित रहीं.


बता दें कि केंद्रीय सचिवालय स्टेशन वॉयलेट लाइन और येलो लाइन (समयपुर बादली-हुडा सिटी सेंटर) के लिए इंटरचेंज स्टेशन है. अभी कुछ दिनों पहले भी दिल्ली में जंगपुरा और लाजपतनगर स्टेशन के बीच ट्रैक पर रेलिंग गिरने की वजह से मेट्रो सेवा बाधित हुई थी. बीच में मेट्रो के रुक जाने की वजह से यात्रियों को ट्रैक के रास्ते पैदल ही निकालना पड़ा था.