नई दिल्ली: दिल्ली के जंगपुरा और लाजपत नगर स्टेशन के बीच मेट्रो खराब हो गई है. इसके बाद लोगों को पैदल निकाला जा रहा है. डीएमआरसी के मुताबिक़ एक रेलिंग के मेट्रो के ऊपर गिर जाने की वजह से ख़ाली कराया गया है. घटना के बाद का पूरा वीडियो भी सामने आया है जिसमें यात्रियों को मेट्रो ट्रैक पर पैदल चलते हुए देखा गया है. इसमें लोग काफी परेशान नजर आ रहे हैं.


बता दें कि रेलिंग ट्रेक पर गिरने से, मेट्रो का परिचालन बाधित हुआ है. सेंट्रल सेक्रेटेरिएट से बदरपुर वॉयलेट लाइन पर मेट्रो का परिचालन फिलहाल बंद है, रेलिंग गिरने से मेट्रो रेल के इंजन का भी नुकसान हुआ है.

घटना तक़रीबन शाम 4 बजे की है. जानकारी के मुताबिक़ अचानक आयी आंधी की वजह से रेलिंग टूट कर लाजपत नगर मेट्रो स्टेशन जा रही मेट्रो पर गिरा. जिस वजह से परिचालन बाधित हो गया. उसके बाद डीएमआरसी के निर्देश से मेट्रो को ख़ाली कराया गया.

यहां देखिए पूरा वीडियो

.