कोरोना संकट के बीच दिल्ली मेट्रो से सफर करने वालों के लिए जरूरी खबर, हुआ ये बड़ा फैसला
अगर आप दिल्ली मेट्रो से सोमवार को सफर करनेवाले हैं तो ये खबर आपके लिए है.दिल्ली मेट्रो ने यात्रियों के लिए जरूरी सूचना जारी की है ताकि अभी से आप प्लान बना लें.
नई दिल्ली: 23 मार्च यानी सोमवार को दिल्ली मेट्रो से सफर करनेवाले यात्रियों के लिए दिल्ली मेट्रो ने जरूरी सूचना जारी की है. दिल्ली मेट्रो की सेवाएं 23 मार्च को सुबह 6 बजे से शुरू होंगी. लेकिन सिर्फ जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों के लिए. ऐसा सिर्फ सुबह 8 बजे तक रहेगा. इस दौरान सामान्य यात्रियों के लिए मेट्रो की सुविधा मुहैया नहीं रहेगी.
23 मार्च यानी सोमवार को मेट्रो सुबह 6 बजे से चालू होगी. सुबह 8 बजे तक मेट्रो की सेवा 20 मिनट के अंतराल से हर स्टेशन पर कुछ खास लोगों के लिए मुहैया रहेगी. इस दौरान अस्पताल कर्मी, पुलिस, बिजली विभाग के कर्मी, फायर ब्रिगेड से जुड़े लोगों को यात्रा करने की अनुमति रहेगी. उन्हें उनके पहचान पत्र के आधार पर मेट्रो में दाखिले की इजाजत मिलेगी. इस दौरान सामान्य यात्री यात्रा नहीं कर सकेंगे.
सुबह 8 बजे से 10 बजे तक मेट्रो- इस दौरान सामान्य अंतराल पर मेट्रो की सुविधा मुहैया रहेगी. सुबह 8-10 बजे सामान्य यात्री बिना किसी पहचान पत्र के मेट्रो से यात्रा कर सकेंगे.
Public Service Announcement regarding Delhi Metro's services on 23rd March 2020 (Monday). pic.twitter.com/P4tmN62HhZ
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) March 21, 2020
सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक मेट्रो- इस दौरान मेट्रो सेवा बंद रहेगी. अलबत्ता सुबह 10 बजे से खुलनेवाली मेट्रो अपने गंतव्य स्टेशन तक जाएगी. उसके बाद मेट्रो नहीं चलेगी.
शाम 4 बजे से रात 8 बजे तक मेट्रो- शाम 4 बजे से सभी लाइन से मेट्रो आम दिनों की तरह चलेगी. यात्री सामान्य दिनों की तरह रात 8 बजे तक मेट्रो से सफर कर सकेंगे.
रात 8 बजे के बाद मेट्रो- मेट्रो रात 8 बजे के बाद बंद हो जाएगी. इस दौरान किसी भी स्टेशन से किसी भी लाइन के लिए मेट्रो सुविधा नहीं रहेगी. अलबत्ता रात 8 बजे से खुलनेवाली मेट्रो अपने गंतव्य स्टेशन पहुंचने तक जाएगी. उसके बाद मेट्रो नहीं चलेगी.
Coronavirus: दुनिया भर में कोरोना से 13 हजार से ज्यादा मौत, इटली में कल 793 मरे
Janta Curfew Live Updates: जनता कर्फ्यू शुरू, पीएम मोदी की अपील- कोरोना के खिलाफ लड़ाई को सफल बनाएं