इस तारीख से शुरू हो सकती है मेट्रो सेवा, स्कूल-कॉलेज खोले जाने के संकेत नहीं
मेट्रो सेवा अनलॉक 4 में शुरू की जा सकती है. वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है. मेट्रो सेवा मार्च महीने से बंद है.
नई दिल्ली: पांच महीने से अधिक समय से बंद मेट्रो सर्विस को जल्द ही शुरू किया जा सकता है. एक अधिकारी ने बताया कि अनलॉक 4 में मेट्रो खोले जाने की अनुमति दी जा सकती है. हालांकि स्कूल और कॉलेज खोले जाने की अब भी संभावना नहीं है.
Bars में काउंटर पर शराब बेचने की अनुमति दी जा सकती है. लॉकडाउन लागू होने के बाद से बार बंद हैं. न्यूज़ एजेंसी पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से इसकी जानकारी दी.
उन्होंने कहा, ''मेट्रो रेल सेवाओं को 1 सितंबर से अनुमति दी जा सकती है.'' बता दें कि मार्च के महीने में मेट्रो सेवा को अगले आदेश तक के लिए निलंबित कर दिया गया था. यह फैसला कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लिया गया था. बता दें कि देश में 31 लाख से अधिक लोग अब तक कोरोना वायरस से संक्रमिण हुए हैं.
कल ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मेट्रो सेवा शुरू किए जाने की गुजारिश की थी. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "दिल्ली में हम अब मेट्रो खोलना चाहते हैं. बाकी राज्य में मेट्रो नहीं खोलना चाहते हैं, न खोलिए, लेकिन दिल्ली में चरणबद्ध तरीके से मेट्रो को चलने की अनुमति दी जाए. चाहे ट्रायल के आधार पर ही अभी अनुमति दी जाए."
उन्होंने कहा, "मुझे उम्मीद है कि केंद्र सरकार इस दिशा में जल्द ही निर्णय लेगी, ताकि लोगों को सहूलियत मिल सके. हमने कई बार यह मुद्दा केंद्र सरकार के सामने उठाया है." बता दें कि कोरोना के दौर में मेट्रो सेवा का परिचालन कैसे हो इसके लिए पूरी तैयारी की जा चुकी है.