तकनीकी खराबी के कारण दिल्ली सार्वजनिक परिवहन की लाइफ लाइन कही जाने वाली दिल्ली मेट्रो के तीन गलियारों पर गुरुवार को करीब दो घंटे तक सेवाएं प्रभावित रहीं हैं. दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. सर्विस में बाधा के कारण कई स्टेशनों पर लंबी कतारें लग गईं, जिसकी तस्वीरें यात्रियों ने सोशल मीडिया पर साझा की हैं. हालांकि थोड़ी देर बाद सेवाओं को ठीक कर लिया गया.
दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने यात्रियों को सचेत करने के लिए सुबह करीब नौ बजे ट्वीट कर बताया था कि दिल्ली मेट्रो की वायलेट, ग्रीन और पिंक लाइन की सेवाओं में विलंब है. दिल्ली मेट्रो के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी कि सेवाओं में विलंब ‘‘तकनीकी खराबी’’ के कारण हुआ है.
साढ़ें 11 बजे दी सेवाओं के सामन्य होने की जानकारी
डीएमआरसी ने करीब साढ़े 11 बजे ट्वीट करके सेवाओं के सामान्य होने की जानकारी दी. उसने ट्वीट कर कहा कि अब सेवाएं सामान्य हो गईं है. हालांकि किसी अन्य असुविधा से बचने के लिए अब भी हम अपनी प्रणाली पर नजर रख रहे हैं.
यूक्रेन में मेलितोपोल के मेयर को रूस ने किया आजाद, रिहाई के बदले जेलेंस्की को चुकानी पड़ी ये कीमत