वीकेंड पर भी अब नियमित समय के अनुसार चलेंगी Delhi Metro, कल के लिए किए गए हैं ये बदलाव
Delhi Metro: शनिवार को बीटिंग रिट्रीट के चलते केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन मेट्रो स्टेशनों पर मेट्रो सेवाएं दोपहर 2 बजे से शाम 6.30 बजे तक उपलब्ध नहीं होंगी.
![वीकेंड पर भी अब नियमित समय के अनुसार चलेंगी Delhi Metro, कल के लिए किए गए हैं ये बदलाव Delhi Metro services on weekends will be again resume as per routine ANN वीकेंड पर भी अब नियमित समय के अनुसार चलेंगी Delhi Metro, कल के लिए किए गए हैं ये बदलाव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/28/f4443d93c41f4726725a57e25e33b321_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Metro News: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में कोविड (COVID 19) की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा जारी नए दिशा-निर्देशों के मद्देनज़र शनिवार से वीकेंड पर मेट्रो (Delhi Metro) सेवाओं को नियमित समय के अनुसार फिर से शुरू किया जाएगा. हालांकि कल बीटिंग रिट्रीट के चलते येलो लाइन पर सेवाओं में मामूली बदलाव किए गए है.
येलो लाइन यानी लाइन 2 (हुडा सिटी सेंटर - समयपुर बादली) के केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन मेट्रो स्टेशनों पर मेट्रो सेवाएं दोपहर 2 बजे से शाम 6.30 बजे तक उपलब्ध नहीं होंगी. इस दौरान केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों को येलो लाइन से वायलेट लाइन यानी लाइन 6 (कश्मीरी गेट से राजा नाहर सिंह) और इसके विपरीत में इंटरचेंज की अनुमति होगी. इन स्टेशनों पर शाम साढ़े छह बजे सामान्य सेवाएं बहाल कर दी जाएंगी.
शनिवार से नियमित सेवा शुरू हो रही है लेकिन बिना किसी स्टैंडिंग के 100% बैठने की क्षमता के साथ यात्रा के दिशा-निर्देश पहले जैसे ही हैं. स्टेशनों पर समान प्रवेश को देखते हुए कोविड दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए स्थिति के अनुसार विनियमित रहना जारी रहेगा. इसलिए डीएमआरसी यात्रियों के लिए सलाह है की सफर के लिए अतिरिक्त समय निकालें और इस दौरान सहयोग करें.
दिल्ली में कोरोना के मामले
राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 (Coronavirus) के 4044 नए मामले आए हैं और 25 लोगों की मौत हुई है. वहीं, संक्रमण दर घटकर 8.60 प्रतिशत हो गई है. स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में नए मामलों के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 17,64,41 जबकि मृतक संख्या 25,769 हो गई है. एक दिन पहले कुल 47,042 नमूनों की जांच की गई.
दिल्ली में बृहस्पतिवार को संक्रमण के 4291 नए मामले आए थे और 34 लोगों की मौत हुई थी. वहीं, संक्रमण दर 9.56 प्रतिशत दर्ज की गई थी. बुधवार को 7498 मामले आए थे और संक्रमण दर 10.59 प्रतिशत थी. दिल्ली में 13 जनवरी को सबसे ज्यादा 28,867 मामले आने के बाद रोजाना के मामलों में कमी आने लगी. महामारी की मौजूदा लहर के दौरान 14 जनवरी को संक्रमण दर 30.6 प्रतिशत पर पहुंच गई थी.
Covid In India: जानें पूरे देश में कौन हैं वे 15 जिले जहां कोरोना ने कहर बरपाया है
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)