होली के दिन करनी हो यात्रा तो जानें कब से शुरू होगी दिल्ली मेट्रो की सेवा
अगर राष्ट्रीय राजधानी में आपको कहीं निकलना है तो ये खबर आपके लिए जानना जरूरी है.
![होली के दिन करनी हो यात्रा तो जानें कब से शुरू होगी दिल्ली मेट्रो की सेवा Delhi metro services to start from 2-30 pm on March 29 होली के दिन करनी हो यात्रा तो जानें कब से शुरू होगी दिल्ली मेट्रो की सेवा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/06/07125323/Delhi-Metro-104711345.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
देशवासी 29 मार्च को रंगों के त्योहार यानी होली के दिन रंगों से सराबोर रहेंगे. इस दिन अधिकतर चीजों की छुट्टियां रहती है. उसके बावजूद अगर राष्ट्रीय राजधानी में आपको सार्वजनिक सेवाओं से कहीं निकलना है तो ये खबर आपके लिए जानना जरूरी है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की तरफ से यह कहा गया है कि दोपहर ढाई बजे तक मेट्रो किसी भी रूट (रैपिड मेट्रो/एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन) पर नहीं चलेगी. हालांकि, ढाई के बजे के बाद मेट्रो सेवा सुचारू रुप से चलनी शुरू हो जाएगी.
दिल्ली पुलिस ने कहा- घरों में ही मनाएं होली का त्योहारइधर, दिल्ली पुलिस ने शनिवार को लोगों से अपील की कि वे होली के त्योहार पर सार्वजनिक कार्यक्रमों से बचे और कोविड-19 महामारी दिशा-निर्देशों का अनुपालन करते हुए घरों में ही इस त्योहार को मनाएं. पुलिस ने चेतावनी दी कि त्योहार के दौरान सार्वजनिक उत्सव मनाते हुए पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
Delhi metro services to start from 2:30 pm on March 29 pic.twitter.com/LMNdFQ7Tgw
— ANI (@ANI) March 27, 2021
कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने मंगलवार को आदेश जारी कर कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में आगामी होली एवं नवरात्र जैसे त्योहारों पर कोई सार्वजनिक उत्सव नहीं होगा. मुख्य सचिव विजय देव ने अधिकारियों को आदेश का सख्ती से अनुपालन कराने का निर्देश दिया है.
डीडीएमए के आदेश का हवाला देते हुए दिल्ली पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी चिन्मॉय बिस्वाल ने लोगों से कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन करने का आह्वान किया है. उन्होंने कहा कि होली के दौरान लोगों द्वारा मैदान, पार्क , बाजार या धार्मिक स्थलों पर एकत्र होकर सार्वजनिक रूप से उत्सव मनाने की अनुमति नहीं होगी.
उन्होंने कहा, ‘‘डीडीएमए के आदेश के अनुसार लोगों को बड़ी संख्या में एकत्र होकर होली खेलने की अनुमति नहीं है. दिल्ली पुलिस आम जनता से अपील करती है कि वे घर पर परिवार के सदस्यों के साथ होली का त्योहार मनाए. अगर घर के बाहर बड़ी संख्या में एकत्र होकर होली खेलने का मामला आता है तो उसमें शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.’’
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)