दिल्ली: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच मेट्रो ट्रेन ने दोबारा शुरू की Token सेवा, यात्री खुश
दिल्ली मेट्रो ने एक बार फिर यात्रियों को टोकन से सफर करने की इजाजत दे दी है. बता दें कि पिछले साल कोरोना संक्रमण से बिगड़े हालातों के चलते मेट्रो सेवा भी बंद कर दी गई थी. साढ़े पांच महीने बाद जब मेट्रो का सफर शुरू किया गया तो टोकन की जगह स्मार्टकार्ड वालों को यात्रा की इजाजत दी गई. लेकिन अब खबर आ रही है कि मेट्रो ने टोकन सेवा शुरू कर दी है.
नई दिल्लीः कोरोना संक्रमण की वजह से पिछले साल मेट्रो ट्रेन सेवा पर भी ब्रेक लग गया था. वहीं जब धीरे-धीरे अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की गई तो साढ़े पांच महीने बाद मेट्रो के सफर को भी कुछ निर्देशों के तहत पटरी पर दौड़ाने की इजाजत दे दी गई थी. लेकिन इस दौरान टोकन सेवा की जगह स्मार्ट कार्ड धारकों को ही मेट्रो ट्रेन में सफर करने की इजाजत दी गई थी. दरअसल यात्रियों की सुरक्षा के लिहाज से टोकन सेवा पर अस्थायी रूप से रोक लगाई गई थी.
अब खबर है कि मेट्रो सेवा ने बिना कोई घोषणा किए एक बार फिर टोकन की बिक्री शुरू कर दी है. इस खबर के बाद जहां यात्री बेहद खुश हैं. तो वहीं कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच टोकन सेवा शुरू किए जाने से हालात बिगड़ने के भी आसार नजर आ रहे हैं.
बढते कोरोना मामलों के बीच टोकन सेवा शुरू होने से बिगड़ सकते हैं हालात
मेट्रो में टोकन सेवा तो शुरू कर दी गई है वहीं एक बार फिर देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में काफी इजाफा देखा जा रहा है. बता दें कि पिछले 24 घंटों में ही संक्रमण के 46 हजार 951 नए मामले सामने आए हैं, जो इस साल एक दिन में सबसे ज्यादा मामले हैं. ऐसे में यात्रियों के लिए टोकन सेवा शुरू किए जाने से मुश्किलें खड़ी हो सकती है. हालांकि मेट्रो में सफर करने के लिए आने वाले यात्रियों की स्टेशन में एंट्री करने से पहले सैनिटाइजेशन और थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है.
टोकन सेवा दोबारा शुरू होने से यात्री खुश
वहीं टोकन सेवा शुरू किए जाने से यात्री काफी खुश है. कुछ यात्रियों का कहना है कि पहले स्मार्टकार्ड न होने की वजह से वे मेट्रो ट्रेन में सफर नहीं कर पा रहे थे. ऐसे में जब टोकन सेवा दोबारा शुरू कर दी गई है तो उन्हें काफी राहत मिली है.
ये भी पढ़ें