Run for Unity: ‘रन फॉर यूनिटी’ में भाग लेने वालों के लिए सुबह 4 बजे से चलेगी मेट्रो, जानें शेड्यूल
'रन फॉर यूनिटी' के मौके पर दिल्ली मेट्रो की रेल सेवाएं सुबह चार बजे शुरू होंगी. हर साल 'रन फॉर यूनिटी' 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के मौके पर आयोजित की जाती है.
![Run for Unity: ‘रन फॉर यूनिटी’ में भाग लेने वालों के लिए सुबह 4 बजे से चलेगी मेट्रो, जानें शेड्यूल Delhi Metro trains will run from 4 am on October 31 for those participating in 'Run for Unity' Run for Unity: ‘रन फॉर यूनिटी’ में भाग लेने वालों के लिए सुबह 4 बजे से चलेगी मेट्रो, जानें शेड्यूल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/29/5a36f864696339f19c0480098050f4f01667048537150398_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Metro: 'रन फॉर यूनिटी' में भाग लेने वाले लोगों को सुविधा प्रदान करने के लिए सोमवार (31 अक्टूबर) को दिल्ली मेट्रो की रेल सेवाएं तड़के चार बजे शुरू होगा. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) के अधिकारियों ने शनिवार (29 अक्टूबर) को यह जानकारी दी.
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने एक बयान में कहा, “31 अक्टूबर (सोमवार) को 'रन फॉर यूनिटी' के प्रतिभागियों की सुविधा के लिए, दिल्ली मेट्रो ट्रेन सेवाएं सभी लाइनों के टर्मिनल स्टेशनों से तड़के चार बजे से शुरू होंगी. सभी स्टेशनों पर सुबह छह बजे तक हर आधे घंटे पर एक ट्रेन पहुंचेगी.”
छह बजे के बाद नॉर्मल टाइम
दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन के अधिकारियों ने बताया कि सुबह छह बजे के बाद दिन भर के लिए मेट्रो रेल अपने नॉर्मल टाइम रूटीन के अनुसार ट्रेन चलेंगी. जो रात के 11.30 बजे तक चलेगी और वही एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन भी अपने सुबह के टाइम 4.45 बजे से रात 11.30 बजे तक चलेगी.
राष्ट्रीय एकता दिवस
हर साल 'रन फॉर यूनिटी' 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के मौके पर आयोजित की जाती है. पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में भी मनाया जाता है. उनका जन्म 31 अक्टूबर 1875 को नडियाद गुजरात में हुआ था. भारत के गुजरात राज्य में नर्मदा जिले में नर्मदा नदी के तट पर भारतीय राजनेता और स्वतंत्रता कार्यकर्ता सरदार वल्लभभाई पटेल के स्टैच्यू को बनाया गया है.
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी अभी के समय में दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा है. सरदार पटेल को भारत के लौह पुरुष के रूप में भी जाना जाता है क्योंकि रियासतों के एक राष्ट्र में मिलाने के लिए उनकी मजबूत राय, महिला सशक्तिकरण के प्रति उनके सकारात्मक दृष्टिकोण और भारत के निर्माण में उनकी सक्रिय भूमिका को देखते हुए रखा गया, इसलिए, उन्हें लौह पुरुष कहा जाता है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)